तीर्थ पुरोहित ने सास-साले पर की फायरिंग, दोनों घायल, आराेपित फरार
तीर्थ पुरोहित ने सास-साले पर की फायरिंग, दोनों घायल, आराेपित फरार

हरिद्वार, 2 मई (हि.स.)। उपनगरी ज्वालापुर क्षेत्र के मोहल्ला देवतान में गुरुवार देर रात युवक ने अपनी सास और साले को घर बुलाकर उन पर लाइसेंसी हथियार से गोलियां चला दी। चलाई गोली साले के कान को छूते हुए निकल गई। जबकि सास पर चलाई गई गोली उसके चेहरे को पार कर गई। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के अनुसार दाेनाें पीड़िताें की हालत अब खतरे से बाहर है।
देवतान मोहल्ला निवासी तीर्थ पुरोहित पराग चाकलान ने गुरुवार की रात करीब 12 बजे अपनी सास सरिता शर्मा और साले पारस शर्मा को किसी बहाने से अपने घर बुलाया। बताया गया है कि पराग ने पहले घर की बत्तियां बंद कीं। फिर अचानक फायरिंग शुरू कर दी। वारदात के बाद आरोपित मौके से फरार हो गया।
गोलियाें की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर जमा हो गए। घायलों को आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया गया। इस बीच घटना की सूचना मिलने पर ज्वालापुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। इसके बाद पुलिस ने अस्पताल जाकर परिजनों से घटना की जानकारी ली।
परिजनों और पड़ोसियों के अनुसार, यह हमला पूरी तरह से पूर्व नियोजित था। आरोपित पराग ने पूरी योजना के तहत सास और साले को बुलाकर उन पर हमला किया। हालांकि, पारिवारिक रंजिश की बात से परिजनों ने इंकार किया है, जिससे हमले की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है।
घटना की सूचना मिलते ही तीर्थ पुरोहित समाज के अनेक लोग अस्पताल में एकत्र हो गए और पीड़ित परिवार से मुलाकात की। उधर, पुलिस ने आरोपित की तलाश शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि देवतान मोहल्ले में फायरिंग की घटना हुई है। एक युवक और महिला घायल हैं। मामले की गहनता से जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।