प्रयागराज में तीन लोगों की सड़क हादसे में गई जान

प्रयागराज में बारह घंटे के दौरान तीन लोगों की सड़क हादसे में गई जान

प्रयागराज में  तीन लोगों की सड़क हादसे में गई जान

प्रयागराज, 27 मई । जिले में अलग-अलग स्थानों पर बीते 12 घंटे के बीच हुए मार्ग दुर्घटनाओं में एक किशोर समेत तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे में दो लोग घायल हो गए। पहली घटना कोरांव थाना क्षेत्र की है।



खीरी थाना क्षेत्र के नींवी लेड़ियारी गांव निवासी रितेश (15) पुत्र दिवाकर दो भाइयों में छोटा था। उसकी मां सुनीता एवं पिता प्राइवेट काम करके किसी तरह परिवार का भरण-पोषण करते है। रितेश अपने बड़े भाई हर्ष के साथ शुक्रवार सुबह मोटर साइकिल से ननिहाल माण्डा थाना क्षेत्र के टिकुरी गांव जाने के लिए घर से निकले। रास्ते में कोरांव थाना क्षेत्र के टिखुपुरी गांव के पास एक कार ने मोटर साइकिल में टक्कर मार दी। टक्कर से दोनों भाई घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक ने रितेश को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। हादसे की खबर मिलते ही परिवार के लोग पहुंचे। पुलिस ने परिवार से तहरीर लेकर विधिक कार्रवाई की।

दूसरी घटना फाफामऊ थाना क्षेत्र में चालीस नम्बर गोमती के पास शुक्रवार से बारात से वापस लौट रहे मोटर साइकिल सवार परीक्षित केशरवानी (31) निवासी रसूलाबाद थाना शिवकुटी और पड़ोसी दोस्त आशीष पटेल किसी ट्रक की टक्कर से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां कुछ देरबाद परीक्षित की मौत हो गई। जबकि उसके दोस्त का उपचार चल रहा है। उधर खबर मिलते ही परिवार के लोग पहुंचे। पुलिस ने परिजनों से तहरीर लेकर विधिक कार्रवाई की। परीक्षित केशरवानी तीन भाई और दो बहनों में सबसे छोटा था। वह प्राइवेट काम करके किसी तरह अपना खर्च चलाता था।

तीसरी घटना बहरिया थाना क्षेत्र के दोनइया चौराहा के पास शुक्रवार दोपहर अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटर साइकिल सवार पच्चीस वर्षीय राजकपूर की मौत हो गई। मृतक मऊआइमा थाना क्षेत्र के ऊद्धवपुर गांव निवासी फूलचन्द्र का बेटा है। वह चार भाइयों में तीसरे नम्बर का था। उसके दो बहने है। उसकी मां राजकली एवं पिता मजदूरी करके किसी तरह परिवार का भरण-पोषण करता था। शुक्रवार दोपहर वह मोटर साइकिल से किसी काम बहरिया गया था। वापस घर लौटते समय रास्ते में दोनइया चौराहे के समीप किसी वाहन की टक्कर लगने से उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना दी और विधिक कार्रवाई की।