प्रतापगढ़ में पचास हजार रूपए के तीन हत्यारोपित गिरफ्तार 

प्रतापगढ़ में पचास हजार रूपए के तीन हत्यारोपित गिरफ्तार 

प्रतापगढ़ में पचास हजार रूपए के तीन हत्यारोपित गिरफ्तार 

प्रतापगढ़, 15 नवंबर (हि. स.)। जनपद के कोतवाली देहात क्षेत्र से हत्या के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। सभी पर पचास हजार रुपये का इनाम घोषित था।

पुलिस अधीक्षक डाॅ. अनिल कुमार ने शुक्रवार को बताया कि थाना कोतवाली देहात पुलिस टीम द्वारा स्वाट टीम/ सर्विलांस टीम की मदद से इलेक्ट्रॉनिक मैनुअल साक्ष्यों के आधार पर थाना कोतवाली देहात क्षेत्रान्तर्गत भुपियामऊ ओवर ब्रिज के पास से गिरफ्तार सभी को गिरफ्तार किया गया।कब्जे से लूट की स्विफ्ट डिजायर कार व एक तमंचा बरामद किया गया। बीते एक नवंबर को थाना कोतवाली देहात क्षेत्रान्तर्गत प्रतापगढ़ से प्रयागराज जाने वाली हाईवे पर सड़क से दाहिने तरफ झाड़ियों के बीच ओला कार चालक का शव मिला था।

थाना कोतवाली देहात क्षेत्रान्तर्गत प्रतापगढ़ से प्रयागराज जाने वाली हाईवे पर सड़क से दाहिने तरफ झाडियों के बीच शव मिला था । शव की पहचान मो. जफर पुत्र जहीर उम्र 27 वर्ष अहमद निवासी भौली थाना रुदौली, जनपद अयोध्या के रूप में हुई थी । मृतक ओला कार को लखनऊ में चलाता था । लखनऊ से कुछ व्यक्तियों द्वारा ओला कार को बुक किया गया था ।



मो. साहिल सुत मो.शमीम निवासी सरह सुभागा फरीदीपुर थाना गोसांईगंज ,जांबाज सुत इजराइल निवासी ग्राम भरतीपुर थाना गोसांईगंज ,मोहर्रम सुत मो. सफीक निवासी बाबागंज थाना गोसांईगंज को थाना कोतवाली देहात क्षेत्रान्तर्गत भुपियामऊ ओवर ब्रिज के पास से अभियुक्तों के कब्जे से लूट की स्विफ्ट डिजायर कार के साथ गिरफ्तार किया गया । सभी सुल्तानपुर जिले के रहने वाले हैं।

गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि जनपद सुल्तानपुर में थाना गोसांईगंज क्षेत्र के रहने वाले है । हमारे गांव पास – पास ही है । हम तीनो ने मिलकर यह योजना बनाई कि लखनऊ चलकर कोई न कोई चार पहिया वाहन लूटेंगे एवं उसे बेंचकर जो पैसा मिलेगा उसे तीन हिस्सों में बांट लेगें ।हम तीनो बस में बैठकर लखनऊ चारबाग उतरे । लखनऊ पहुंच कर हम तीनो ने योजना बनायी कि किसी कार को बुक कराकर अपने जनपद सुल्तानपुर से अलग किसी दूसरे जिले में ले चलते है । वहां उस गाड़ी को लूटकर, चलकर कहीं बेंच देगें । ओला टैक्सी गाड़ी जिसका नं0 UP 42 DT 4423 था को तीन हजार रुपये में बुक कर लिया । डिजायर कार व ड्राइवर के साथ लखनऊ-सुल्तानपुर-जौनपुर हाइवे से होते हुए प्रतापगढ़ आ गये । फिर हम लोग जैसे ही प्रतापगढ़ शहर से बाहर इलाहाबाद की ओर निकले तो प्रतापगढ़-इलाहाबाद हाइवे पर एक तरफ की रोड़ बन रही थी कि तभी हमने ड्राइवर से यू-टर्न लेने को कहा जिस पर टैक्सी का ड्राइवर यू-टर्न लेकर जैसे ही प्रतापगढ़-प्रयागराज हाइवे पर प्रतापगढ़ की तरफ थोड़ी दूर चला कि साहिल ने गाड़ी को स्लो कराकर ड्राइवर का मुंह दबा लिया । दूसरे हाथ से हैण्डब्रेक खींच दिया एवं ड्राइवर के पीछे की तरफ पिछली सीट पर जांबाज ने बेल्ट की मदद से ड्राइवर का गला पीछे की तरफ खींच लिया । मोहर्रम ने हाथ पकड़ लिये । गाड़ी हल्की सी डगमगाई तभी पीछे से जांबाज ने गाड़ी की चाभी निकाल दी । गाड़ी तब तक रुक चुकी थी और ड्राइवर बेहोश हो गया था फिर गाड़ी से जांबाज उतरकर बाहर से ड्राइविंग सीट पर आया । मोहर्रम व साहिल ने ड्राइवर को पीछे की तरफ खींच लिया । जांबाज धीरे – धीरे गाड़ी चलाता रहा व साहिल, मोहर्रम ने फिर से बेल्ट की सहायता से गले में फंदा बनाकर ड्राइवर का गला कस दिया । फिर थोड़ा और आगे चलकर प्रतापगढ़ की तरफ हाइवे के किनारे झाड़ियों में हम तीनो ने ड्राइवर को फेंककर, उसकी गाड़ी को लेकर भाग गये।