देश के राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री समेत इन दिग्गजों ने संगम में लगायी डुबकी

देश के राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री समेत इन दिग्गजों ने संगम में लगायी डुबकी

देश के राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री समेत इन दिग्गजों ने संगम में लगायी डुबकी

महाकुम्भ नगर, 26 फरवरी (हि.स.)। प्रयागराज की धरती पर आयोजित महाकुम्भ 2025 अपने अनूठे कीर्तिमानों का सदैव याद किया जायेगा। 144 वर्षों के महासंयोग वाला यह 45 दिन चला महाकुम्भ चर्चा में रहा। इस ऐतिहासिक अवसर का साक्षी बनने के लिए वीवीआईपी से लेकर आमजन तक सब आतुर दिखे।

भारत गणराज्य के राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, संवैधानिक पदों पर आसीन महानुभावों के अलावा राजनीति, उद्योग, शिक्षा, साहित्य, कला, चिकित्सा, विज्ञान, समाज सेवा आदि क्षेत्रों के दिग्गजों ने संगम में पुण्य की डुबकी लगायी। वहीं, भूटान नरेश और 77 देशों के राजनायिक भी महाकुम्भ में शामिल हुए। 5000 से अधिक प्रोटोकॉल महाकुम्भ में जारी हुए। बता दें, 13 जनवरी से शुरू हुआ महाकुम्भ मेला महाशिवरात्रि स्नान के साथ खत्म हो जाएगा।

राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने लगायी आस्था की डुबकी : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 10 फरवरी को प्रयागराज में महाकुम्भ के त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई। राष्ट्रपति ने महाकुम्भ समागम को भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का अद्भुत और जीवंत प्रतीक बताया। 1 फरवरी को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और 5 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पवित्र संगम में आस्था की डुबकी लगाई। लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला, मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और पूर्व इसरो अध्यक्ष एस सोमनाथ के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के कई अतिविशिष्ट व्यक्तियों ने त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई।

विदेशी राष्ट्राध्यक्ष और मंत्रियों ने संगम में स्नान किया : भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक, नेपाल के पूर्व पीएम शेर बहादुर देउबा, सूरीनाम के रक्षा मंत्री कृष्णाकोमेरी मारहोवे और मंत्री रिश्मा एन. कुलदीप सिंह, फिजी के मंत्री अग्नि देव सिंह, भूटान के डीएन धुंग्येल, मलेशिया के उप मंत्री वाईबी दातो रामानन रामकृष्णन और श्रीलंका के मंत्री डॉ. दम्मिका पाटबेंडी ने संगम में स्नान किया।

100 से अधिक देशों के लोग शामिल हुए : महाकुम्भ में दुनियाभर के 100 से अधिक देशों से लोग संगम में डुबकी लगाने पहुंचे। इसमें सबसे ज्यादा चर्चा में रहीं स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पावेल जॉब्स। उन्होंने महाकुम्भ में कल्पवास किया और हिंदू धर्म में दीक्षा ली। इसके अलावा अमेरिका, रूस, नीदरलैंड, स्वीडन, ऑस्ट्रेलिया, अर्जेंटीना, ऑस्ट्रिया, जर्मनी, स्पेन, इजराइल जैसे देशों से आए आम नागरिकों ने भी कुम्भ में डुबकी लगाई।

77 देशों के राजनयिकों ने डुबकी लगायी : महाकुम्भ में सिर्फ एक ही दिन में 77 देशों के राजनयिकों की 118 सदस्यों वाले प्रतिनिधिमंडल ने भी डुबकी लगाई। इसमें अमेरिका, रूस, नीदरलैंड, मलेशिया, स्विट्जरलैंड, स्वीडन, पोलैंड, मंगोलिया, जिम्बाब्वे, लातविया, इटली, जापान, जर्मनी, जमैका, यूक्रेन और अर्जेंटीना जैसे देश के प्रतिनिधि शामिल थे।

कई राज्यों के गर्वनर हुए शामिल : महाकुम्भ में उत्तर प्रदेश की गवर्नर आनंदीबेन पटेल, बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह, सिक्किम के राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा पंजाब के गवर्नर गुलाब चंद कटारिया, केरल के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर, तमिलनाडु के गवर्नर आरएन रवि और छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका ने पवित्र स्नान किया।

केंद्रीय और राज्यों के मंत्री पहुंचे : देश के गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, जीतन राम मांझी, पीयूष गोयल, ज्योतिरादित्य सिंधिया, हरदीप सिंह पुरी, जी. किशन रेड्डी, किरेन रिजिजू, जितिन प्रसाद समेत केंद्र और देशभर के राज्यों के मंत्रियों, सांसदों और विधायकों ने महाकुंभ में पहुंचकर डुबकी लगाई।

कई राज्यों के मुख्यमंत्री पहुंचे : मप्र के सीएम मोहन यादव, उत्तराखण्ड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा, महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस, हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी, हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, असम के सीएम हिमन्त बिश्व शर्मा, छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री डॉ. माणिक साहा, सिक्किम के सीएम प्रेम सिंह तमांग, ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी और गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने संगम में डुबकी लगायी। उप्र के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, हिमाचल के सीएम रमेश ठाकुर, मप्र के सीएम दिग्विजय सिंह सहित कई पूर्व मुख्यमंत्री और मंत्री कुंभ में शामिल हुए। उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुम्भ के दौरान 13 बार दौरा करके इतिहास रच दिया।

उद्योग और बॉलीवुड के दिग्गज हुए शामिल : उद्योग जगत के दिग्गज मुकेश अंबानी और गौतम अडाणी परिवार के साथ महाकुम्भ पहुंचे और संगम में डुबकी लगाई। प्रसिद्ध उद्योगपति अशोक पी हिंदुजा, उनकी पत्नी हर्षा, पुत्र शोम और परिवार के सदस्य पहुंचे। उद्योगपति मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अपने पति आनंद पीरामल के साथ महाकुंभ पहुंचीं। इस दौरान बिजनेस वूमन नताशा पूनावाला भी साथ रहीं। उद्योगपति अनिल अंबानी भी परिवार सहित कुंभ में शामिल हुए।

बॉलीवुड के चर्चित चेहरे पहुंचे : बॉलीवुड के कई सितारों ने भी महाकुम्भ में डुबकी लगाई। इनमें अक्षय कुमार, विक्की कौशल, कैटरीना कैफ, प्रीति जिंटा, सोनाली बेंद्रे, जूही चावला, निमृत कौर, सांसद और एक्टर हेमा मालिनी, अनुपम खेर, राजकुमार राव, नीना गुप्ता और विद्युत जामवाल, तमन्ना भाटिया जैसे नाम शामिल हैं। प्रसिद्ध गायक कैलाश खेर, उदित नारायण, कॉमेडियन सुनील ग्रोवर, साउथ के फ़िल्म स्टार और आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण, साउथ फिल्म स्टार विजय देवरकोंडा और केजीएफ एक्ट्रेस श्रीनिधि शेट्टी सहित कई सितारें कुम्भ में पुण्य की डुबकी लगाने पहुंचे।