पुनर्प्राप्त जन्मदिवस समारोह में चप्पे-चप्पे पर रहेगी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

डीसीपी गंगापार एवं डीसीपी ट्रैफिक ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

पुनर्प्राप्त जन्मदिवस समारोह में चप्पे-चप्पे पर रहेगी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

प्रयागराज, 10 जुलाई । उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी के 12 जुलाई को पुनर्प्राप्त जन्म दिवस समारोह पर भारी भीड़ उमड़ने की संभावनाओं के मद्देनजर आज डीसीपी गंगापार, डीसीपी ट्रैफिक ने पुलिस और डॉग स्क्वायड व बम डिस्पोजल टीम के साथ बहादुरगंज और आसपास के क्षेत्रों में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

मंत्री के मीडिया प्रभारी के अनुसार समारोह में प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश से राजनीतिक और औद्योगिक जगत की कई बड़ी हस्तियों के साथ ही बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। जिसको लेकर पिछले कई दिनों से तैयारी चल रही है। पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को अग्निशमन टीम के साथ निरीक्षण कर टीम को मुस्तैदी के साथ तैनात रहने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने बहादुरगंज, मानसरोवर, चंद्रलोक चौराहा आदि क्षेत्रों की गलियों का भ्रमण किया।

डीसीपी गंगापार ने अग्निशमन अधिकारी से वार्ता कर अग्निशमन यंत्रों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। डीसीपी ट्रैफिक ने 12 जुलाई को पुराने शहर की यातायात व्यवस्था को लेकर विशेष सतर्कता बरतने और सभी को मुस्तैदी के साथ तैनात रहने के निर्देश दिए। कहा कि जिन रास्तों पर रूट डायवर्ट रहेगा वहां विशेष सतर्कता बरती जाए।