विवाहिता की घर में मिली लाश, मुकदमा दर्ज

पिता बोले- बेटी को दहेज के लिए पति सहित ससुराल जन करते थे परेशान

विवाहिता की घर में मिली लाश, मुकदमा दर्ज

कौशाम्बी, 10 जुलाई । मंझनपुर थाना क्षेत्र के सेलरहा पश्चिम गांव में विवाहित युवती की लाश उसके ससुराल के कमरे में मिली। युवती की शादी एक माह पहले मानचंद्र से हुई थी। युवती कमरे में मृत हालत में बेड के नीचे पड़ी थी। उसके गले में गाड़ी से बना फंदा लगा था। मायके पक्ष के लोगों का आरोप है कि ससुराल पक्ष ने उनकी बेटी की हत्या दहेज के लिए कर दी है। पुलिस ने मामले में शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।

चरवा थाना क्षेत्र के मलाक नगर उर्फ बिराहीबाद निवासी बबलू ने अपनी बेटी काजल का विवाह 11 जून को मंझनपुर थाना क्षेत्र के सेलरहा पश्चिम गाव के मानचंद्र पुत्र स्व. लवकुश से किया था। शादी के बाद काजल महज दो बार अपने मायके गई। रविवार की रात काजल का शव रहस्यमय हालत में कमरे में मिला। काजल का शव सबसे पहले उसके पति मानचंद्र ने देखने की जानकारी दी है।

मानचंद्र के मुताबिक उसकी पत्नी काजल ने कमरे में कपड़े टांगने के लिए बंधी लकड़ी में साड़ी के फंदे से फांसी लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गई। वह इलाज के लिए काजल के पिता को सूचना देकर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे।

जिला अस्पताल पहुंचे काजल के पिता भाई व अन्य करीबियों ने पति सहित अन्य ससुरालियों पर दहेज के लिए हत्या किए जाने का आरोप लगाया। पिता बबलू कुमार ने बताया, उसकी बेटी शादी के बाद महज दो बार घर आई थी। उसने बताया था कि उसकी सास उससे जेवर मांग रही थी। वह पल्सर गाड़ी की लिए उसे ताने मारा करते थे। बेटी को समझाकर पारिवारिक जीवन जीने की सलाह दिया करता था। उसे क्या पता था कि वह शादी कर बेटी को मौत के घर में भेज दिया है। ससुराली पक्ष ने दहेज के लिए बेटी कि हत्या कर दी है।

इंस्पेक्टर संतोष शर्मा ने बताया, जिला अस्पताल में युवती काजल की लाश परिजनों की शिकायत कर कब्जे में ली गई है। पीएम की कार्यवाही कराई जा रही है। मायके पक्ष के मिलने वाली तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।