प्रयागराज में पिछड़ा वर्ग के महाकुंभ का भव्य आयोजन होगा : संगम लाल गुप्ता
प्रयागराज में पिछड़ा वर्ग के महाकुंभ का भव्य आयोजन होगा : संगम लाल गुप्ता
प्रयागराज, 14 सितम्बर । भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं सांसद संगम लाल गुप्ता ने गुरूवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों को बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आह्वान पर धर्म एवं आध्यात्म की कुंभनगरी में भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा नवम्बर में प्रदेश स्तरीय पिछड़ा वर्ग के महाकुंभ का भव्य आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री, कई राज्यों के मुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय स्तर के नेता सहित लगभग तीन लाख पिछड़े वर्ग के लोग सम्मिलित होंगे। उन्होंने बताया कि भारत के प्रधानमंत्री एवं दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी का 73वां जन्मदिन 17 सितम्बर को मनाया जाएगा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रह्मांड निर्माता विश्वकर्मा जयंती के दिन राष्ट्रीय स्तर पर पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना का शुभारंभ करेंगे। यह योजना बुनकर, हस्तशिल्पी, बढ़ई, कारीगर हलवाई, नाई, मोची, ऐसे 140 प्रकार के कौशल पूर्ण व्यवसाय से जुड़े काम करने वाले को कम दर की ब्याज पर उन्हें ऋण उपलब्ध कराएगी और अन्य प्रकार के लाभ सुनिश्चित करेगी।
प्रतापगढ़ के सांसद ने कहा कि इस आयोजन को लेकर पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा जिले स्तर पर एलसीडी टीवी लगाकर पिछड़ा वर्ग के लोगों को जोड़कर बृहद स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन करेगी और बाइक रैली निकालेगी।
इस अवसर पर विधायक गुरु प्रसाद मौर्या, पिछड़ा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री संजय पटेल, पूर्व विधायक दीपक पटेल, पिछड़ा मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष अश्वनी कुमार सिंह पटेल, पिछड़ा मोर्चा क्षेत्रीय महामंत्री संजय गुप्ता, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष दिलीप कुमार चौरसिया, मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी, पिछड़ा मोर्चा महानगर अध्यक्ष मनोज कुमार कुशवाहा, अंगद सिंह पटेल आदि उपस्थित रहे।