हर व्यक्ति के विकास से ही राष्ट्र का उत्थान संभव : मंडलायुक्त

जिले में शिक्षा, समानता और समर्पण के प्रतीक बाबा साहेब काे याद कर जगह-जगह हुए कार्यक्रम

हर व्यक्ति के विकास से ही राष्ट्र का उत्थान संभव : मंडलायुक्त

मीरजापुर, 14 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय लोकतंत्र की नींव रखने वाले, संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती पर सोमवार को जिले में उत्सव जैसा माहौल रहा। कई जगहाें पर पुष्पांजलि कार्यक्रमों हुए, वहीं सरकारी कार्यालयों से लेकर ग्राम पंचायतों तक बाबा साहेब के विचारों की गूंज सुनाई दी।

मंडलायुक्त कार्यालय में मंडलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी ने बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए कहा कि हर व्यक्ति के विकास से ही राष्ट्र का उत्थान संभव है। उन्होंने आंबेडकर के जीवन संघर्ष और शिक्षा के प्रति उनके समर्पण को युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बताया।

विकास भवन सभागार में भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें मंडलायुक्त के साथ सहकारिता चेयरमैन जगदीश सिंह पटेल, प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार सहित अनेक अधिकारी मौजूद रहे। कलेक्ट्रेट परिसर में भी अधिकारियों और कर्मचारियों ने बाबा साहेब के विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम की खास बात रही कि लोकगायकों ने सोहर और जागरूकता गीत गए, जिन्होंने समरसता और शिक्षा का संदेश जन-जन तक पहुंचाया। गीतों के माध्यम से बाबा साऐब की विचारधारा को जीवंत कर दिया गया।

सहकारिता चेयरमैन पटेल ने कहा कि आंबेडकर ने देश को एक सूत्र में पिरोने का काम किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डॉ. आंबेडकर से जुड़े स्थलों को तीर्थस्थल के रूप में विकसित करना एक ऐतिहासिक पहल है।

इस अवसर पर जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने बाबा साहेब के संविधान निर्माण, सामाजिक न्याय और शिक्षा के क्षेत्र में योगदान को याद करते हुए कहा कि उनकी सोच आज भी उतनी ही प्रासंगिक है। मंच संचालन ग्राम विकास अधिकारी राजेश तिवारी ने किया। कार्यक्रम में शामिल सभी ने यह संकल्प लिया कि बाबा साहेब के दिखाए रास्ते पर चलते हुए समाज में व्याप्त भेदभाव और कुरीतियों को खत्म कर एक समतामूलक राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान देंगे।