आंबेडकर जयंती पर निकाली गई रैली, जनप्रतिनिधियों ने की पुष्प वर्षा

आंबेडकर जयंती पर निकाली गई रैली, जनप्रतिनिधियों ने की पुष्प वर्षा

आंबेडकर जयंती पर निकाली गई रैली, जनप्रतिनिधियों ने की पुष्प वर्षा

बांदा, 14 अप्रैल भारत रत्न से सम्मानित संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती के अवसर पर नगर में भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। कचहरी स्थित डॉ. बी.आर. आंबेडकर पार्क से रैली की शुरुआत हुई, जिसमें हजारों की संख्या में वाहन सवार शामिल हुए।

रैली का नेतृत्व बहुजन सेवा संघ के जे.पी. सिंह, अध्यापक जितेंद्र उर्फ जीतू, राज सिंह, नरपत सिंह, राममिलन वर्मा, वृंदावन व अरविंद उर्फ छोटू वर्मा ने किया। नगर भ्रमण के दौरान रैली ने बाबूलाल चौराहा, खूंटी चौराहा, जिला परिषद चौराहा, मर्दन नाका, महेश्वरी देवी चौक, बाकरगंज, स्टेशन रोड, दिल्ली बाजार, कंचन पूरवा, स्वराज कॉलोनी, पुलिस लाइन और महाराणा प्रताप चौराहा सहित विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए नगरवासियों को बाबा साहेब के विचारों से अवगत कराया।

महाराणा प्रताप चौराहा पर रैली का सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष मालती गुप्ता, नवनिर्वाचित भाजपा जिलाध्यक्ष कल्लू राजपूत, विधायक प्रतिनिधि रजत सेठ, अमित सेठ भोलू सहित भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने गुलाब की पंखुड़ियों से रैली में शामिल लोगों का सम्मान व स्वागत किया। भीषण गर्मी को देखते हुए जगह-जगह पर जलपान, बिस्किट, शरबत और ठंडा पानी वितरित किया गया।

बिजली खेड़ा में अधिकारी संघ के पदाधिकारियों ने शरबत, फल, पेठा और ठंडा पानी वितरित कर रैली में शामिल लोगों का स्वागत किया। वहीं श्रेया कलेक्शन की ओर से लड्डू और फल वितरण किया। गायत्री नगर तिराहा, मर्दन नाका और महर्षि देवी चौक पर भी समाजसेवियों द्वारा जलपान की व्यवस्था की गई। राहुल वर्मा और श्याम बाबू टेलर मास्टर ने पेठा एवं ठंडा पानी, जबकि राजन स्पॉट ने बिस्किट एवं शीतल जल वितरित किया गया।