महाकुंभ के लिए बढ़ाई गई स्पेशल ट्रेनों की संख्या
महाकुंभ के लिए बढ़ाई गई स्पेशल ट्रेनों की संख्या

कोलकाता, 23 फ़रवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेला 26 फरवरी को समाप्त होने वाला था लेकिन तीर्थयात्रियों को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने मेले की अवधि 28 फरवरी तक बढ़ा दी है। ऐसे में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे ने विशेष ट्रेनों की संख्या बढ़ा दी है।
महाकुंभ के लिए चलाई जा रही ट्रेनों की सूची इस प्रकार है :
22 फरवरी : 3063 हावड़ा-टूंडला स्पेशल, 3409 मालदा टाउन-प्रयागराज रामबाग स्पेशल
23 फरवरी : 3035 हावड़ा टूंडला स्पेशल, 3417 मालदा टाउन-झूसी स्पेशल
24 फरवरी : 3429 मालदा टाउन-झूसी स्पेशल
26 फरवरी : 3021 हावड़ा-टूंडला स्पेशल
28 फरवरी : 3025 हावड़ा-टूंडला स्पेशल
दूसरी ओर, दक्षिण पूर्व रेलवे ने कई विशेष ट्रेनों की अवधि बढ़ाने का फैसला किया है। जिन ट्रेनों की अवधि बढ़ाने का निर्णय लिया गया है वे हैं :
02837 संतरागाछी-पुरी स्पेशल ट्रेन- यह 27 जून तक चलेगी।
02838 पुरी-सांतरागाछी स्पेशल ट्रेन- यह 28 जून तक चलेगी।
08007 शालीमार-भाजपुर स्पेशल ट्रेन- यह 28 जून तक चलेगी।
08008 भाजपुर-शालीमार स्पेशल ट्रेन- यह 30 जून तक चलेगी।
08011 भाजपुर-पुरी स्पेशल ट्रेन- यह ट्रेन 28 जून तक चलेगी।
08012 पुरी-भाजपुर स्पेशल ट्रेन- यह ट्रेन 29 जून तक चलेगी।
02839 शालीमार-पुरी पर्यटक विशेष ट्रेन- यह ट्रेन 29 जून तक चलेगी।
02840 पुरी-शालीमार स्पेशल ट्रेन- यह ट्रेन 30 जून तक चलेगी।
इसके अलावा, दक्षिण पूर्व रेलवे प्राधिकरण के अनुसार, आद्रा डिवीजन में कुछ रेलवे नवीनीकरण कार्य फिर से किए जाएंगे। इस कारण कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं और कई ट्रेनों में यात्रा प्रतिबंधित कर दी गई है।
रद्द की गई ट्रेनें इस प्रकार हैं :
68090/68089 अद्रा-मेदिनीपुर मेमू ट्रेन- यह ट्रेन 24 फरवरी, 28 फरवरी और दो मार्च को रद्द रहेगी।
68045/68046 अद्रा-आसनसोल मेमू ट्रेन- यह ट्रेन 24 फरवरी और दो मार्च को रद्द रहेगी।
63594/63593 आसनसोल-पुरुलिया मेमू ट्रेन- यह ट्रेन 24 फरवरी, 28 फरवरी, एक मार्च और दो मार्च को रद्द रहेगी।
18019/18020 झारग्राम-धनबाद एक्सप्रेस ट्रेन- यह ट्रेन 24 फरवरी और 27 फरवरी को रद्द रहेगी।
13504/13503 हटिया-बर्दवान मेमू एक्सप्रेस ट्रेन- यह ट्रेन 24 फरवरी, 27 फरवरी और एक मार्च को रद्द रहेगी।
12869 सीएसएमटी मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन- यह ट्रेन 23 फरवरी को रद्द रहेगी।
22807 संतरागाछी-एमजीआर चेन्नई एक्सप्रेस ट्रेन- यह ट्रेन 25 फरवरी को रद्द रहेगी।
22808 एमजीआर चेन्नई-सांतरागाछी एक्सप्रेस ट्रेन- यह ट्रेन 27 फरवरी को रद्द रहेगी।
22853 शालीमार-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस ट्रेन- यह ट्रेन 25 फरवरी को रद्द रहेगी।
22854 विशाखापत्तनम-शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन- यह ट्रेन 26 फरवरी को रद्द रहेगी।
जिन ट्रेनों के रूट नियंत्रित किए जाएंगे वे हैं -
18601 टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस। यह ट्रेन 26 फरवरी और 28 फरवरी को अपनी यात्रा शुरू करेगी।
जिन ट्रेनों के रूट सीमित किये गये हैं :
68056/68060 टाटानगर-आसनसोल मेमू ट्रेन 24 फरवरी, 28 फरवरी और एक मार्च की रात को अपनी यात्रा पूरी करेगी। यात्रा पुनः अद्रा से शुरू होगी।
63594/63593 आसनसोल-पुरुलिया मेमू ट्रेन 25 फरवरी की रात को अपनी यात्रा समाप्त करेगी।