उत्तर प्रदेश में ओमिक्रोन मरीजों की संख्या पहुंची सौ के पार

उत्तर प्रदेश में ओमिक्रोन मरीजों की संख्या पहुंची सौ के पार

उत्तर प्रदेश में ओमिक्रोन मरीजों की संख्या पहुंची सौ के पार

लखनऊ, 09 जनवरी। उत्तर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। वहीं कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन से संक्रमित मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। प्रदेश में ओमिक्रोन के मरीज़ों की संख्या बढ़कर 113 हो गयी है। वहीं अब तक छ: लोग ओमिक्रोन से ठीक भी हो चुके हैं।

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कोविड वैक्सीनेशन का कार्य लगातार जारी है। 15 से 18 वर्ष के बच्चों को अब तक 17,16,491 वैक्सीन की प्रथम डोज दी गयी है। अब तक कुल मिलाकर प्रदेश में 21,05,90,510 डोज दी जा चुकी हैं। उत्तर प्रदेश देश में 21 करोड़ से अधिक डोज लगाने वाला पहला राज्य है।

प्रसाद ने कहा कि कोविड से संबंधित किसी भी प्रकार की भ्रामक खबरों पर विश्वास न करें और न ही किसी प्रकार से भयभीत हों। सभी लोग अपना कोविड टीकाकरण अवश्य करवाएं। जिन लोगों ने प्रथम डोज ले ली है, वे अपनी दूसरी डोज भी समय पर जरूर लें। कोविड टीकाकरण कराने से ही अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं के बराबर हो रही है। संक्रमण अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है। इसलिए सभी लोग कोविड प्रोटोकाल का पालन करें। टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर कोविड हेल्पलाइन 18001805145 पर सम्पर्क करें।