देश के मुखिया विश्व के मानस पटल पर अपनी छाप छोड़ रहे : नंद गोपाल नंदी

देश के मुखिया विश्व के मानस पटल पर अपनी छाप छोड़ रहे : नंद गोपाल नंदी

देश के मुखिया विश्व के मानस पटल पर अपनी छाप छोड़ रहे : नंद गोपाल नंदी

वाराणसी,14 सितम्बर। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल 'नंदी 'ने मंगलवार को केन्द्र और प्रदेश सरकार के कार्यो को जमकर सराहा। उन्होंने कहा कि देश आज नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में और प्रदेश आज योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में निरंतर प्रगति कर रहा है।



कैबिनेट मंत्री नंदी भारतीय जनता पार्टी की ओर से शिवपुर में आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे। नंदी ने कहा कि चाहे आतंकवाद का मुद्दा हो चाहे भारत के आम जनमानस के हित के लिए ऐतिहासिक निर्णय लेने का केन्द्र सरकार ने इसमें देर नही की। उन्होंने कश्मीर मुद्दा से लेकर राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण का उल्लेख किया। मंत्री ने कहा कि आज हम सब कितने गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। आज हमारे देश के मुखिया विश्व के मानस पटल पर अपनी छाप छोड़ रहे हैं।

कार्यक्रम में प्रबुद्ध वर्ग को सम्मानित करने के बाद कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने कहा की पार्टी अपने संकल्प सबका साथ सबका विकास और सबके विश्वास के साथ-साथ सब के प्रयास को आज चरितार्थ कर रही है। निरंतर सभी जन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारकर हर एक गरीब के दरवाजे तक पहुंचाने का काम कर रही है।

मंत्री राजभर ने कहा कि सरकार ने आत्मनिर्भर भारत के नारे को चरितार्थ करने के लिए सभी वर्ग के हित के लिए काम कर रही है। आज मुख्यमंत्री के नेतृत्व में अपराधियों पर शिकंजा कसा जा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, धन्यवाद ज्ञापन विधानसभा के प्रभारी कृष्ण बिहारी राय ने किया।