प्रयागराज में घटित घटना के दोषियों को मिले सजा : सपा

प्रयागराज में घटित घटना के दोषियों को मिले सजा : सपा

प्रयागराज में घटित घटना के दोषियों को मिले सजा : सपा

 23 अप्रैल । प्रयागराज में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) ने दुख प्रकट किया है। जनपद में घटित घटना को लेकर सपा ने भाजपा सरकार को घेरा है। अपने अधिकरिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर कहा कि भाजपा सरकार में सामूहिक नरसंहार के गढ़ बन चुके प्रयागराज में एक के बाद एक समूचे परिवार की हत्या की वारदात से पूरा शहर आतंकित और कानून व्यवस्था कलंकित है। एक ही परिवार के लोगों की गला रेत कर नृशंस हत्या विचलित करती है, दुखद। दोषियों को सज़ा मिले।

इससे पहले सपा ने जनपद अमेठी में महिला दारोगा रश्मि यादव की संदिग्ध हालात में फांसी के फंदे से लटके मिले शव के मामले में ट्वीट किया था। कहा था कि दारोगा की मृत्यु के जिम्मेदार मंत्री, उसका बेटा, गुर्गे, एसपी, एसओ के खिलाफ उच्चस्तरीय जांच कराकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाये। कहा कि भाजपा सरकार के जंगलराज में वर्दीधारी बेटी भी सुरक्षित नहीं है।

प्रदेश की कानून व्यवस्था के साथ-साथ सपा ने स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा है। सपा ने एक वीडियो अपने अधिकारिक ट्वीटर हैंडल से सार्वजनिक करते हुए ट्वीट कर कहा कि लखनऊ के केजीएमयू में स्ट्रेचर ना मिलने के कारण मरीज को गोद में उठाकर तीमारदार ले जा रहे हैं। यूपी की यह तस्वीर शर्मसार करती है। भाजपा राज में कानून व्यवस्था के साथ-साथ स्वास्थ्य व्यवस्था भी चौपाट है। अस्पतालों में स्ट्रेचरों की कमी को जल्द सरकार दूर करे।

इतना हीं नहीं प्रदेश के कुछ जिलों में बिजली कटौती को लेकर भी सपा ने कहा कि भाजपा के दूसरे कार्यकाल में बिजली मंत्री तो बदल दिए गये, लेकिन दुर्दशा नहीं बदली। भीषण गर्मी में कस्बों और गांवों में चार से छह घंटे ही लोगों को बिजली मिल पा रही है। कटौती से लोगों का जीना मुश्किल हुआ। बिजली आपूर्ति पर झूठ बोलना बंद कर सप्लाई बढ़ाने पर सरकार ध्यान दे।