उत्तरी-पश्चिमी हवा के कारण है ठंडक, हर सप्ताह गिर रहा है मौसम का पारा
वातावरण में आ रहा है एक-दो डिग्री का अंतर, हालांकि धूूप रहेगी खिली
लखनऊ, 11 दिसम्बर । जाड़े में मौसम का पारा लगातार गिर रहा है। एक-दो डिग्री का हर सप्ताह फर्क आ रहा है। इन दिनों उत्तरी पश्चिमी हवा के कारण वातावरण में ठंड का आभास हो रहा है। ऐसे में अपने स्वास्थ्य के प्रति सावधानी बरतनी होगी। गर्म कपड़ेे पहनते रहे। हालांकि सुबह धूप खिली रहेगी।
मौसम विभाग के निदेशक जे.पी. गुप्ता ने बताया कि उत्तरी-पश्चिमी हवा के कारण वातावरण में ठंड है। इस समय तापमान 25 डिग्री अधिकतम के आस-पास है और न्यूनतम 9-10 डिग्री के पास चल रहा है । उन्होंने बताया कि तापमान में एक-दो डिग्री का अंतर हो रहा है। हालांकि उन्होंने बताया कि सुबह धूप खिली रहेगी।
अभी दो सप्ताह पहले तक 29 डिग्री तापमान चल रहा था। उसके बाद 28 डिग्री, फिर 26 हुआ और इस समय में 25 डिग्री के आस-पास चल रहा है। ठंड अब धीरे-धीरे अपने पंख फैला रही है।