गंगा में डूबे पीएसी जवान का तीन दिनों बाद मिला शव, परिजनों में कोहराम

गंगा में डूबे पीएसी जवान का तीन दिनों बाद मिला शव, परिजनों में कोहराम

गंगा में डूबे पीएसी जवान का तीन दिनों बाद मिला शव, परिजनों में कोहराम

कानपुर, 16 मार्च (हि.स.)। जाजमऊ थाना क्षेत्र के बुढ़िया घाट में शुक्रवार की शाम गंगा में डूबे पीएससी जवान का शव तीसरे दिन घटनास्थल से करीब दस किलोमीटर दूर ग्राम जाना स्थित गंगा में मिला। पीएसी वे गोताखोरों की टीम लगातार सर्च ऑपरेशन चलाकर तलाश कर रही थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यशोदा नगर में रहने वाले शिवा शुक्ला (27) पीएसी 12 बटालियन फतेहपुर में तैनात थे। मौजूदा समय में वह 37वीं वाहिनी के सेक्टर कार्यालय में संबद्ध थे। शुक्रवार को होली खेलने के बाद शिवा शाम के समय अपने दोस्तों आलोक शुक्ला, अंटू, ज्ञानेंद्र यादव और छोटू के साथ जाजमऊ स्थित सिद्धनाथ मंदिर दर्शन करने आए थे। इस दौरान सभी दोस्तों ने स्नान करने का मन बनाते हुए गंगा में छलांग लगा दी।

नहाने के दौरान ज्ञानेंद्र और शिवा को गहराई का अंदाजा नहीं था, इसलिए वह दोनों डूबने लगे। आनन-फानन में घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। पुलिस ने गोताखोरों की सहायता से कुछ ही देर बाद गंगा में डूबे ज्ञानेंद्र का शव बरामद कर लिया। शिवा का शव नहीं मिला। मामले में पीएसी के जवानों ने मोर्चा संभालते हुए शव को ढूंढने के लिए गोताखोरों को लगाया। जिसमें रविवार को ग्राम जाना स्थित गंगा में शव उफनता हुआ दिखाई दिया। शव की सूचना परिजनों में कोहराम मच गया।

जाजमऊ थाना प्रभारी अजय प्रकाश मिश्रा ने बताया कि होली के दिन डूबे पीएसी जवान शिवा शुक्ला का शव जाना गांव से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।