द इम्प्रेस कार्डिलिया क्रूज शिप गोवा से वापस मुंबई भेजा गया
क्रूज शिप पर सवार 66 कोरोना संक्रमितों सहित 2 हजार यात्रियों को नहीं मिली गोवा में उतरने की अनुमति
मुंबई, 04 जनवरी। द इम्प्रेस कार्डिलिया क्रूज शिप में सवार 66 कोरोना संक्रमितों सहित 2 हजार यात्रियों को गोवा में उतरने की अनुमति नहीं दी गई। इसके बाद शिप को गोवा से वापस मुंबई भेज दिया गया है।
द इम्प्रेस कार्डिलिया क्रूज शिप मुंबई से गोवा के लिए रवाना हुआ था। इस शिप में एक क्रू मेंबर कोरोना पॉजिटिव पाया गया। इसके बाद शिप को मोरमुगाओ पोर्ट के पास रोक दिया गया। रविवार को इस शिप के सभी 2 हजार यात्रियों की कोरोना जांच की गई। सोमवार को इस शिप पर सवार 66 यात्रियों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गए।
इसके बाद गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने शिप के यात्रियों को गोवा में उतरने की अनुमति नहीं दी। शिप पर सवार यात्रियों ने उन्हें गोवा में उतारे जाने के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किए लेकिन अंत तक गोवा सरकार ने अपना निर्णय नहीं बदला। इसी वजह से यह क्रूज शिप आज वापस मुंबई भेज दिया गया है।