जिलाधिकारी ने सिविल सेवाएं (प्रा.) परीक्षा की तैयारियों के सम्बंध में की बैठक

परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए समस्त 102 परीक्षा केन्द्रों को छह जोन व 33 सेक्टरों में विभाजित

जिलाधिकारी ने सिविल सेवाएं (प्रा.) परीक्षा की तैयारियों के सम्बंध में की बैठक

प्रयागराज, 25 मई । जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने गुरूवार को इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन कांफ्रेंस हॉल में संघ लोक सेवा आयोग, नई दिल्ली द्वारा 28 मई को आयोजित होने वाली सिविल सेवाएं (प्रारम्भिक) परीक्षा 2023 के सम्बंध में ‘‘ब्रीफिंग’’ बैठक की।



संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा को निर्धारित प्रक्रियानुसार सकुशल सम्पन्न कराने एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु समस्त 102 परीक्षा केन्द्रों को छह जोन व 33 सेक्टरों में विभाजित करते हुए प्रत्येक जोन के लिए अपर जिलाधिकारी स्तर के जोनल मजिस्ट्रेट एवं प्रत्येक सेक्टर हेतु सेक्टर मजिस्ट्रेट व प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गयी है। इसके अतिरिक्त छह वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को प्रेक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है, जो तैयारियों एवं निरीक्षण सम्बंधी आख्या संघ लोक सेवा आयोग को प्रेषित करेंगे।



जिलाधिकारी ने कहा कि यह अत्यंत संवेदनशील एवं महत्वपूर्ण प्रतिष्ठित परीक्षा है। अतः इसकी महत्ता एवं संवेदनशीलता के दृष्टिगत समस्त निर्देशों के अनुसार प्रत्येक कार्यवाही निर्धारित समय एवं प्रक्रिया के अनुसार सुनिश्चित की जाय। उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को टै्रफिक व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त बनाये रखने के लिए कहा है, जिससे अधिकारियों-परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र तक पहुंचने में किसी भी प्रकार की असुविधा न होने पाये।


डीसीपी नगर दीपक भूकर ने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा परीक्षा को शांति पूर्वक सम्पन्न कराने हेतु आयोग के निर्देशानुसार प्रबंध किया गया है। समस्त परीक्षा केन्द्रों को जोन तथा सेक्टरों में विभाजित कर प्रत्येक जोन में एसीपी रैंक के अधिकारियों की ड्यूटी लगायी गयी है। उन्होंने कहा कि सभी जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी आपसी समन्वय बनाकर परीक्षा का आयोजन करायें।

नगर मजिस्ट्रेट सत्यप्रिय सिंह ने उपस्थित सभी जोनल, सेक्टर, स्टैटिक मजिस्ट्रेटों एवं सम्बंधित अधिकारियों को विस्तार से बिंदुवार बताया। इस अवसर पर संघ लोक सेवा आयोग के प्रतिनिधि के रूप में एस.के गौड़, एडीएम नजूल प्रदीप कुमार, एडीएम सिटी मदन कुमार, एडीएम वित्त एवं राजस्व जगदम्बा सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी कुवंर पंकज, समस्त अपर नगर मजिस्ट्रेट, जोनल, सेक्टर, स्टैटिक मजिस्ट्रेट सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।