तापमान में हो रही गिरावट, ह्रदय रोगियों की संख्या में हो रहा इजाफा
तापमान में हो रही गिरावट, ह्रदय रोगियों की संख्या में हो रहा इजाफा
कानपुर, 04 जनवरी (हि.स.)। कानपुर में पड़ रही कड़ाके की ठंड की वजह से हृदय संबंधी मरीजों की संख्या में दिन पर दिन इजाफा हो रहा है। कार्डियोलॉजी अस्पताल में रोजाना हृदय संबंधी अलग-अलग परेशानियों को लेकर मरीज पहुंच रहे हैं। इन मरीजों में चार तरह की हृदय संबंधी समस्याएं हार्ट ब्लॉक, दिल का दौरा, ह्रदय की मांसपेशियों का कमजोर पड़ना और हार्ट फेल होना बताया जा रहा है।
सर्दियों में जरूरत से ज्यादा तेल युक्त खाद्य पदार्थों का सेवन करना बेहद ही हानिकारक है क्योंकि इस मौसम में लोग शारीरिक गतिविधियों पर कम ध्यान देते हैं। जिस वजह से खाने में मौजूद तेल हृदय पर दबाव डालने लगता है। जिससे शरीर की नसे सुकड़ने लगती है और शरीर में खून का थक्का जमने से रक्तचाप की समस्या होने लगती है और मरीज को सांस लेने में परेशानी होने की वजह से दिल का दौरा पड़ने का खतरा बढ़ जाता है।
हृदय रोग संस्थान (कार्डियोलॉजी) के निदेशक डॉ. राकेश वर्मा ने बताया कि बीते कई सालों में हृदय संबंधी समस्याएं सबसे ज्यादा युवाओं में देखी जा रही है। इसलिए अब यह कहना गलत नहीं होगा कि हृदय संबंधी बीमारी होने की कोई उम्र नहीं होती है। अत्यधिक धूम्रपान और शराब का सेवन करने से भी खतरा बढ़ जाता है। मधुमेह व रक्तचाप से ग्रसित मरीजों को भी विशेषतौर पर ध्यान रखने की आवश्यकता है।
आगे उन्होंने बताया कि इस मौसम में बिना ऊनी कपड़ों के बेवजह बाहर न निकलें प्यास लगने पर गर्म पानी का ही सेवन करें। तेल युक्त खाद्य पदार्थों से दूरी बनाए, यदि पूर्व में कोई दवा चल रही है, तो उसका नियमित सेवन करते रहें, किसी भी तरह की समस्या होने पर तुरंत अपने डॉक्टर से जाकर परामर्श जरूर लें।