किशोर ने फन्दा लगाकर की आत्महत्या
किशोर ने फन्दा लगाकर की आत्महत्या
हमीरपुर, 19 दिसम्बर (हि.स.)। गुरुवार को बिवांर थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव में बड़ी देवी मंदिर के पास सत्रह वर्षीय किशोर गांव निवासी हर्षित उर्फ कल्लू पुत्र घनश्याम प्रजापति ने घर के कमरे में लगे सीलिंग पंखे से रस्सी बांधकर अपने गले में फन्दा लगा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
गुरुवार को पड़ोसियों ने उसे फंदे से लटका देखा तो ग्राम प्रधान सिद्धगोपाल अनुरागी को बताया। जिसने थाना बिवांर में घटना की सूचना दी। घटना स्थल पहुंचे हलका इंचार्ज एसआई राजेश पांडेय ने बताया कि लोदीपुर निवासी किशोर ने पंखे से रस्सी बांध फन्दा लगा लिया था, उसकी मौत हो गई। बताया किशोर अविवाहित था जिसका पिता राजमिस्त्री का काम करता है, जो शराब भी पीता है। बताया कि दो भाई थे, बड़ा भाई सूरत में मजदूरी करता है। एसआई ने बताया कि मृतक की मां सालों पहले मायके में फांसी लगाकर आत्महत्या कर चुकी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, पुलिस घटना का कारण नहीं बता सकी।