ब्लैक फंगस के लक्षण, किसे सबसे ज्यादा रिस्क, देखिए पूरी रिपोर्ट
कोरोना के बाद अब ब्लैक फंगस पैर पसार रहा है। अकेले महाराष्ट्र में ही ब्लैक फंगस ने 90 लोग जान गंवा चुके हैं। दिल्ली, राजस्थान में भी
केस लगातार बढ़ रहे हैं। AIIMS ने ब्लैक फंगस को लेकर गाइडलाइंस जारी की है।
* ब्लैक फंगस के लक्षण क्या है?
1.
नाक से खून बहना, पपड़ी जमना
2.
चेहरे का सुन्न हो जाना
3.
मुंह खोलने में या कुछ चबाने में परेशानी होना
4.
दांतों का गिरना, मुंह के अंदर या आसपास सूजन आना
5.
नाक का बंद होना, सिर और आंख में दर्द
6.
आंखों के पास सूजन, धुंधला दिखना, आंखों का लाल होना
7.
आंखों को खोलने-बंद करने में दिक्कत होना
8.
आंखों से कम दिखाई देना
* ब्लैक फंगस के लक्षण होने पर क्या करें?
1.
किसी ENT डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें, आंखों के एक्सपर्ट की राय भी
लें
2.
अगर डायबिटीज है तो ब्लड शुगर की जांच करते रहें
3.
खुद से दवाई का सेवन न करें, डॉक्टर की सलाह जरूर लें
4.
खुद से स्टेरॉयड या किसी अन्य दवा का सेवन न करें
* किन मरीजों को ज्यादा खतरा?
1.
जिन मरीजों को डायबिटीज की बीमारी है
2.
कैंसर का इलाज करा रहे मरीज
3.
स्टेरॉयड ज्यादा मात्रा में लेने वाले
4.
कोरोना पीड़ित गंभीर मरीज जो वेंटिलेटर के जरिए ऑक्सीजन सपोर्ट पर
है।