पीडीए का सुपरवाइजर निलम्बित, दो अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस

अवैध प्लाटिंग या निर्माण पाये जाने पर सम्बंधित अधिकारी जिम्मेदार : सचिव

पीडीए का सुपरवाइजर निलम्बित, दो अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस

प्रयागराज, 16 अप्रैल । प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) के उपाध्यक्ष अरविन्द कुमार चौहान ने शनिवार को शिकायत के आधार पर अवैध प्लाटिंग पाये जाने पर क्षेत्रीय सुपरवाइजर को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया। साथ ही क्षेत्रीय अवर अभियंता तथा जोनल अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष को शिकायत मिली थी कि ग्राम लेखराजपुर, परगना झूंसी, तहसील फूलपुर में गुलाम मुस्तफा उर्फ बच्चा लाल पुत्र बुलाकी संफ्राज अहमद उर्फ खरे, फुजैल अहमद उर्फ सचिन चन्दन व उसके सहयोगियों द्वारा अवैध प्लाटिंग का कार्य किया जा रहा है। जिस पर पीडीए सचिव अजीत कुमार सिंह ने बीते कल स्थलीय निरीक्षण किया। जहां बहुत बड़े क्षेत्रफल में अवैध प्लाटिंग पायी गयी। स्थल पर बहुत से प्लाटों की बाउण्ड्रीवॉल बनी पायी गयी तथा कुछ बड़े अवैध निर्माण होते हुए पाये गये।

जिसके क्रम में शनिवार को सचिव ने कार्यवाही करते हुए क्षेत्रीय सुपरवाइजर संतोष तिवारी को निलम्बित कर दिया और अवर अभियंता राजेश कुमार अग्रवाल एवं जोनल अधिकारी अजय कुमार को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। सचिव ने बताया कि क्षेत्रीय अवर अभियंता एवं जोनल अधिकारी का उत्तर संतोषजनक न पाये जाने पर इनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी।

इसी क्रम में सचिव ने प्राधिकरण के समस्त सुपरवाइजर, अवर अभियंता तथा जोनल अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र का सघन निरीक्षण कर हो रही अवैध प्लाटिंग एवं अवैध निर्माण को तत्काल रूकवायें। यह भी सुनिश्चित करें कि बिना मानचित्र स्वीकृत कराये कोई निर्माण न होने पाये। अन्यथा की स्थिति में अवैध निर्माण संज्ञान में आने पर उनके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।