प्रयागराज : कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ एक ही परिवार के सदस्यों का पोस्टमार्टम
वाराणसी में होगा अन्तिम संस्कार
प्रयागराज, 16 अप्रैल । कड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार शाम वीडियो रिकार्डिंग के साथ एक महिला डॉक्टर समेत चार सदस्यीय टीम ने परिवार के पांच सदस्यों के शव का पोस्टमार्टम किया। परिजन पोस्टमार्टम के बाद सभी का शव अन्तिम संस्कार के लिए वाराणसी के मणिकर्णिका घाट लेकर जाएंगे।
कौशाम्बी जनपद के कोखराज थाना क्षेत्र के भंदवां गांव निवासी राहुल तिवारी (37) अपनी 35 वर्षीय पत्नी प्रीती, तीन बेटियां माही (16), पीहू (13) और कीहू (11) के साथ वर्तमान में नवाबगंज के खागलपुर गांव में किराए का कमरा लेकर लगभग दो वर्ष से रह रहा था। जमीन एवं पशु व्यापार के कारोबार करके परिवार का खर्च चलाता था।
शनिवार सुबह जब कमरे से बच्चे व उनके माता-पिता बाहर नहीं निकले तो आशंका हुई तो आस-पास के लोग उसके घर में गए। वहां उन्होंने सभी को खून से लथपथ हालत में पाया। जबकि राहुल तिवारी का शव घर के आंगन में फंदे से लटका मिला। बाद में लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पांच लोगों की हत्या की सूचना मिलते ही नवाबगंज थाना प्रभारी एवं क्षेत्राधिकारी सोरांव पहुंचे और आलाधिकारियों को सूचित किया। पुलिस अधीक्षक गंगापार समेत पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि कमरे के अन्दर राहुल तिवारी का शव फंदे से लटका पाया गया है। जबकि उसकी पत्नी व बच्चों की धारदार हथियार से हत्या की गई। जांच के दौरान कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें मृतक ने मृत्यु से पूर्व लिखा है कि जमीन एवं सम्पत्ति को लेकर साले एवं ससुराल के अन्य लोगों से काफी दिनों से विवाद चल रहा था। हालांकि सभी तथ्योंं की जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि राहुल की मृत्यु कैसे हुई। उसके शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं हैं।
मृतक राहुल के भाई तरनीश तिवारी उर्फ मुन्ना की तहरीर पर पिन्टू, चन्द्रशेखर, मैनेजर ओर आशु के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मृतक के भाई ने बताया कि सम्पत्ति को लेकर जुलाई 21 में भी काफी विवाद ससुराल वालों से हुआ था। मेरे भाई की जमीन एवं अन्य सम्पत्ति जबरन हड़प लिया है। हालांकि टीमें विभिन्न पहलुओं पर जांच जारी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार शाम वीडियोग्राफी के साथ एक महिला डॉक्टर समेत चार सदस्यीय टीम ने पांच शवों का पोस्टमार्टम कराया। चिकित्सकों ने मृतका उसके तीनों बेटियों का विजाइना स्लैड तैयार किया है। सूत्रों की माने तो जांच के दौरान बाद में किसी भी आशंका पर प्रश्न चिन्ह न खड़ा हो सके। परिवार के लोग पांचों शव अन्तिम संस्कार के लिए यहां से वाराणसी के मणिकणिका घाट ले जाऐंगे, जिसके लिए यहां से पुलिस सुरक्षा की भी व्यवस्था की गई है।