गंगा में नॉनवेज खाने वालों के खिलाफ हो सख्त कार्यवाही : महामण्डलेश्वर

गंगा में नॉनवेज खाने वालों के खिलाफ हो सख्त कार्यवाही : महामण्डलेश्वर

गंगा में नॉनवेज खाने वालों के खिलाफ हो सख्त कार्यवाही : महामण्डलेश्वर

प्रयागराज, 30 अगस्त । उत्तर प्रदेश किन्नर वेलफेयर बोर्ड की वरिष्ठ सदस्य और किन्नर अखाड़ा उप्र की प्रदेश अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्यानंद गिरि ने प्रशासन और पुलिस अधिकारियों से मांग किया है कि बाढ़ के दौरान गंगा में नाव पर बैठकर हुक्का पीते हुए और नॉनवेज खाने वालों के खिलाफ सख्त कारवाई हो।

उन्होंने कहा कि इससे जहां एक तरफ सनातन धर्म को बदनाम किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर प्रयागराज में बाढ़ से हजारों पीड़ित लोगों का मजाक उड़ाया जा रहा है। ऐसे में अराजकतत्वों के खिलाफ सख्त कारवाई होना जरूरी है, जिससे कि उनको सीख मिल सके। उन्होंने कहा कि आज समाज में बहुत ज्यादा बदलाव हो रहा है। लोग सनातन धर्म की तरफ तेजी से जुड़ रहे हैं। ऐसे में समाज में कहीं ना कहीं कुछ अराजकतत्व छिपे हैं जो सनातन धर्म को बदनाम करने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे में इनके खिलाफ सख्त कारवाई होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि अगर बुधवार तक दोषी नहीं पकड़े जाते हैं तो वह गुरुवार को डीएम और एसएसपी से मिलकर शीघ्र गिरफ्तारी की मांग करेंगी। उन्होंने कहा कि किन्नर अखाड़ा इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करता है और ऐसा करने वालों के खिलाफ शासन और प्रशासन से सख्त कारवाई की मांग करता है। वहीं दारागंज थाना प्रभारी वीडियो की जांच-पड़ताल कर मामले की छानबीन में जुटे हुए हैं।