बाबा कालभैरव का विश्व कल्याण के लिए विशेष श्रृंगार, विराट रूप देख श्रद्धालु निहाल

बाबा कालभैरव का विश्व कल्याण के लिए विशेष श्रृंगार, विराट रूप देख श्रद्धालु निहाल

बाबा कालभैरव का विश्व कल्याण के लिए विशेष श्रृंगार, विराट रूप देख श्रद्धालु निहाल

वाराणसी, 03 जनवरी (हि.स.)। आंग्ल नववर्ष में मंगलवार को काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव का विशेष श्रृंगार किया गया। विश्व कल्याण के लिए सजी बाबा की विराट झांकी का दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा। दर्शन पूजन का सिलसिला अलसुबह से देर शाम तक चलता रहा। इसके पहले बाबा के विग्रह को पंचामृत स्नान के बाद नूतन वस्त्र पहनाया गया। विधि विधान से श्रृंगार के बाद भोग लगा आरती की गई। इस दौरान मंदिर का पट आम लोगों के लिए बंद रहा। आरती के बाद मंदिर का पट आम लोगों के लिए खुल गया। मंदिर का कपाट खुलते ही भक्तों ने बाबा के जयकारे से समूचा क्षेत्र गुंजायमान कर दिया। घंटों कतार में खड़े होने के बाद जब भक्तों को बाबा कालभैरव के दर्शन प्राप्त हुए तो उनके रूप ने सभी को आह्लादित कर दिया। श्रृंगार में मंदिर परिसर को फूल-मालाओं, कामिनी की पत्ती एवं फूलों से सजाया गया था।