अच्छा लिखने के लिए अच्छा पढ़ना आवश्यक : मनोज कुमार

अच्छा लिखने के लिए अच्छा पढ़ना आवश्यक : मनोज कुमार

अच्छा लिखने के लिए अच्छा पढ़ना आवश्यक : मनोज कुमार

-इविवि के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में पुस्तकों के पठन-पाठन पर विशेष व्याख्यान

प्रयागराज, 24 फरवरी (हि.स.)। अच्छा लिखने के लिए अच्छा पढ़ना और अच्छा बोलने के लिए अच्छा सुनना जरूरी है। जो पढे़गा वो स्वयं को गढ़ेगा। यह बात अखिल भारतीय साहित्य परिषद के अखिल भारतीय सह संयोजक मनोज कुमार ने कही।



मुख्य अतिथि मनोज कुमार सोमवार को इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में आयोजित विशेष व्याख्यान में बतौर वक्ता बोल रहे थे। इस दौरान विभागाध्यक्ष प्रो. अश्वजीत चौधरी के मार्गदर्शन में आयोजित व्याख्यान में पुस्तकों को पढ़ने के महत्व पर चर्चा की गई।

मुख्य वक्ता मनोज कुमार ने कहा कि युवा पीढ़ी नए माध्यमों से पहले से अधिक पढ़ रही है। वर्तमान में जरूरत है ऐसे साहित्य के सृजन की, जिससे आमजन स्वयं को जोड़ सके। उन्होंने युवाओं को प्रेरित किया कि देश में होने वाले पुस्तक महोत्सवों में सक्रिय रूप से भाग लें।

कार्यक्रम का संचालन विभाग के शिक्षक डॉ. हरिनाथ कुमार ने किया। शिक्षक डॉ. अमित शर्मा ने शॉल ओढ़ाकर अतिथि का स्वागत किया। कार्यक्रम में विभाग के शिक्षक और विद्यार्थी शामिल रहे।