कुछ दलों ने गरीबों को सशक्त करने के केवल नारे लगाये, काम नहीं किया : प्रधानमंत्री मोदी

कुछ दलों ने गरीबों को सशक्त करने के केवल नारे लगाये, काम नहीं किया : प्रधानमंत्री मोदी

कुछ दलों ने गरीबों को सशक्त करने के केवल नारे लगाये, काम नहीं किया : प्रधानमंत्री मोदी

नई दिल्ली, 29 मार्च । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण के लगभग 5.21 लाख लाभार्थियों के गृह प्रवेश का उद्घाटन करते हुए कहा कि ये घर महिलाओं के सशक्तिकरण का प्रतिबिंब हैं।

इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर अपरोक्ष रूप से तंज कसते हुए कहा कि हमारे देश में कुछ दलों ने गरीबी दूर करने के लिए नारे बहुत लगाए लेकिन गरीबों को सशक्त करने के लिए काम नहीं किया। एक बार जब गरीब सशक्त होता है तो उसमें गरीबी से लड़ने का हौसला आता है। एक ईमानदार सरकार के प्रयास, एक सशक्त गरीब के प्रयास जब साथ मिलते हैं तो गरीबी परास्त होती है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गांवों में बने ये सवा पांच लाख घर, सिर्फ एक आंकड़ा नहीं है। ये सवा पांच लाख घर, देश में सशक्त होते गरीब का पहचान हैं। गरीबों को अपना पक्का घर देने का ये अभियान सिर्फ एक सरकारी योजना नहीं है। ये गांव को, गरीब को विश्वास देने की प्रतिबद्धता है। ये गरीब को गरीबी से बाहर निकलने की हिम्मत देने की पहली सीढ़ी है।