मुख्यमंत्री अभ्युदय नि:शुल्क कोचिंग के छह छात्र विभिन्न परीक्षाओं में हुए सफल

मुख्यमंत्री अभ्युदय नि:शुल्क कोचिंग के छह छात्र विभिन्न परीक्षाओं में हुए सफल

फतेहपुर, 17 दिसंबर (हि.स.)। जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत संचालित सिविल सेवा परीक्षा, पीसीएस, जेईई, नीट, एनडीए, सीडीएस इत्यादि प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निःशुल्क कोचिंग के छात्र-छात्राओं द्वारा उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन अयोग, लखनऊ द्वारा आयोजित ग्राम पंचायत अधिकारी, (सामान्य चयन) प्रतियोगितात्मक परीक्षा 2018 में प्रतिभाग किया गया। विभिन्न परीक्षाओं में कुल 06 छात्र सफल हुए।

मंगलवार को जिला समाज कल्याण अधिकारी अवनीश कुमार यादव ने बताया कि इस परीक्षा में छात्रा ममता मिश्रा पत्नी हरिहर प्रसाद निवासी आवास विकास कालोनी का ग्राम पंचायत अधिकारी के पद पर चयन, उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश पुलिस के कांस्टेबल परीक्षा 2023 के लिखित परीक्षा में उमा देवी पुत्री इंदल सिंह निवासी ग्राम कुरूस्तीकला पोस्ट दमापुर, याशमीन् पुत्री मोहम्मद ईशाक निवासी पठान मोहल्ला, फतेहपुर, लक्ष्मी पुत्री चन्द्रशेखर निवासी ग्राम चितौरा, अनुज सिंह पुत्र इंदल सिंह नि० ग्राम कुरूस्तीकला पोस्ट दमापुर, रामप्रकाश पुत्र सुखराज निवासी ग्राम परवेजपुर पोस्ट अढैया, फतेहपुर, रामबाबू पुत्र शिवशंकर निवासी फुलुरवा पोस्ट मवई कुल 06 छात्र-छात्राओं द्वारा सफलता हासिल की गयी है।

उन्होंने प्रतियोगी छात्रों से अपील करते हुए बताया कि कोचिंग कक्षाएं निरन्तर संचालित हो रही हैं जो भी प्रतियोगी छात्र-छात्राएं कोचिंग करने के इच्छुक हैं। वह मुख्यमंत्री अभ्युदय निःशुल्क कोचिंग केन्द्र-राजकीय इण्टर कालेज फतेहपुर, राजकीय लाइब्रेरी फतेहपुर, सुखदेव इंटर कालेज खागा, फतेहपुर में जानकारी ले सकते हैं।