मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के लाभुकों का होगा सत्यापन, पकड़े जाने पर एफआईआर

मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के लाभुकों का होगा सत्यापन, पकड़े जाने पर एफआईआर

बेगूसराय, 09 नवंबर । बेगूसराय जिला में मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना का लाभ लेने वाले सभी लाभुकों का भौतिक सत्यापन कराया जाएगा। सत्यापन के दौरान गलत तरीके से लाभ लेने वाले लाभुकों से लिए गए राशि की वसूली करने के साथ-साथ प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। सामाजिक सुरक्षा निदेशालय बिहार के निदेशक के पत्र के आलोक में डीएम ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को उक्त आशय का निर्देश दिया है।

डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने कहा है कि पटना जिला में परिवाद की जांच के क्रम में पाया गया है कि मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना में कतिपय लोगों द्वारा जाली जन्म प्रमाणपत्र बनाकर एवं आधार कार्ड में जन्मतिथि सुधार कर पेंशन आवेदन दिया गया है। 45-55 वर्ष के व्यक्ति ने भी आधार कार्ड में अपना उम्र 60 वर्ष या अधिक करवाकर मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के तहत लाभ प्राप्त करने की कोशिश कर रहे हैं। बेगूसराय जिले में भी ऐसे मामलों की संभावना हो सकती है, जिसकी जांच आवश्यक है। ऐसे में जिन लाभुकों को मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजनान्तर्गत पेंशन स्वीकृत किया गया है अथवा किया जाना है, उसकी वास्तविक उम्र सत्यापित करने के लिए वोटर कार्ड में अंकित उम्र एवं आधार कार्ड में अंकित उम का मिलान कर एक वर्ष से अधिक अंतर पाए जाने पर भौतिक सत्यापन आवश्यक है। सत्यापन के क्रम में यदि यह पाया जाता है कि किसी लाभुक द्वारा गलत तरीके से स्वीकृति पाई गई है तो उस पर थाना में प्राथमिकी दर्ज करते हुए लाभुक की स्वीकृति रद्द करने के साथ सूद सहित पेंशन राशि की वसूली एवं फर्जीवाड़ा करने वाले पेंशनधारियों के बैंक खाता से निकासी पर रोक लग लगाया जाएगा।

सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक भुवन कुमार ने बताया कि उक्त योजना के तहत बेगूसराय में 73 हजार 87 लोगों को पब्लिक फाइनेंस मैनेजमेंट सिस्टम के माध्यम से भुगतान किया जाता है। जिसमें खोदावंदपुर प्रखंड में 2239, गढ़पुरा में 2261, चेरिया बरियारपुर में 3612, छौड़ाही में 3447, तेघड़ा में 5967, डंडारी में 1842, नावकोठी में 3431, बखरी में 3103, बेगूसराय में 11958, बछवाड़ा में 5481, बरौनी में 5278, बलिया में 5024, वीरपुर में 1901, भगवानपुर में 4478, मटिहानी में 4721, मंसूरचक में 2377, शाम्हो में 1118 एवं साहेबपुर कमाल में 5149 लोग अभी भुगतान पा रहे हैं।