मुरादाबाद में नौ हजार अपात्र लोगों के राशन कार्ड निरस्त
मुरादाबाद में नौ हजार अपात्र लोगों के राशन कार्ड निरस्त
मुरादाबाद, 17 दिसम्बर (हि.स.)। मुरादाबाद जनपद में ई-केवाईसी के बाद जिले में बड़ी संख्या में राशन कार्ड निरस्त कर दिए गए हैं। शहर में करीब नौ हजार राशन कार्ड को निरस्त किया गया है। बीते दिनों सभी सरकारी सस्ता गल्ला की दुकानों पर ई-केवाईसी की प्रक्रिया चली थी और राशन कार्ड में शामिल सभी लोगों (यूनिट) का आधार के अनुसार वेरीफिकेशन किया गया था।
जिला आपूर्ति अधिकारी अजय प्रताप सिंह ने मंगलवार को बताया कि जो लोग अपात्र थे उन्हीं लोगों के राशन कार्ड निरस्त हुए हैं। इन्हें मुफ्त राशन का लाभ नहीं मिल रहा था। वहीं, 28 हजार नए लोगों के राशन कार्ड बनाए गए हैं।