अपने मन में स्वा का भाव जागृत करना होगा: महंत जयराम दास
अपने मन में स्वा का भाव जागृत करना होगा: महंत जयराम दास
- स्वदेशी जागरण मंच का प्रान्त एवं उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन सम्पन्न
अयोध्या, 15 दिसंबर (हि.स.)। स्वदेशी जागरण मंच एवं स्वावलंबी भारत अभियान अवध प्रांत का रविवार को प्रांत सम्मेलन आयोजित किया गया। उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता संघ महानगर संघ संचालक प्रो. विक्रमा प्रसाद पाण्डेय ने किया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि के रुप में महंत जय राम दास ने कहा कि हम सभी को अपने अंदर स्वा का भाव जागृत करना होगा। इसी के साथ स्वदेशी का भाव जागृत होगा।
मुख्य वक्ता अखिल भारतीय विचार प्रमुख डॉ. राजीव कुमार ने कहा कि 12 जनवरी 2024 से देश एवं सभी प्रदेशों में उद्यमिता आयोग के गठन को लेकर डिजिटल हस्ताक्षर का महाअभियान चलाया जाएगा। जो देश के 500 से अधिक जिलों में एक करोड़ से अधिक लोगों के मध्य चलाया जाएगा। उन्होंने राष्ट्र की 38 करोड़ युवाओं की मानसिकता बदलकर नौकरी से उद्यम की ओर आगे बढाने पर जोर दिया साथ ही साथ जैविक उद्यमिता स्वदेशी का प्रचार-प्रसार, जिला आधारित उद्योग का प्रचार तथा नई शिक्षा नीति में उद्यमिता के विषय में प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रामजानकी जायसवाल मंदिर महंत श्यामसुंदर दास, अनुपम क्षेत्र संयोजक, स्वदेशी जागरण मंच, पूर्वी उत्तर प्रदेश तथा अमित प्रांत समन्वयक स्वावलंबी भारत अभियान अवध एवं हर्षवर्धन प्रांत सह समन्वयक, डी. एन. तिवारी, विशेष संपर्क प्रमुख, डा. आनंद दीक्षित, डा. अनिल प्रकाश शुक्ला, डा. संजय उपाध्याय, अभिषेक सिंहा, कुलदीप खरे, अनूप श्रीवास्तव, डा. अविनाश, मनोज मिश्र, अवनीश द्विवेदी, के के सिंह, सुनीलपार्छा, राजीव श्रीवास्तव उपस्थित रहे।