भगवान परशुराम की मूर्ति स्थापना के लिए शंकराचार्य का मिला आशीर्वाद
भगवान परशुराम की मूर्ति स्थापना के लिए शंकराचार्य का मिला आशीर्वाद
प्रयागराज, 06 नवम्बर। भगवान परशुराम की सोलह फिट मूर्ति सर्वप्रथम प्रयागराज में 14 नवम्बर को स्थापित कराने के लिए ब्राह्मण समाज उत्थान सेवा संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ श्याम प्रकाश द्विवेदी ने अभियान शुरू कर दिया है। इस अभियान के अंतर्गत जगद्गुरू शंकराचार्य वासुदेवानंद सरस्वती से मिलकर उन्होंने आशीर्वाद भी लिया।
इस अवसर पर शंकराचार्य वासुदेवानंद सरस्वती ने उक्त अभियान पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए पूरा सहयोग करने का भी आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि यह बहुत अच्छा कार्य है और इस कार्य में सभी की उपस्थिति होनी चाहिए। उन्होंने कहा भगवान परशुराम आए हैं तो अच्छी जगह पर ही बैठेगें। इस दौरान उन्होंने आश्वासन भी दिया कि उक्त अवसर पर वे अवश्य उपस्थित रहेंगे।
डॉ द्विवेदी ने बताया कि 14 नवम्बर को होने वाले कार्यक्रम के लिए उप्र शासन से अनुमति भी मिल गयी है। जो प्रयाग संगीत समिति में कोविड प्रोटोकाल के तहत आयोजित होगा। उद्घाटन अवसर पर शंकराचार्य वासुदेवानंद सहित दिल्ली से कई दिग्गज मंत्री भी मौजूद रहेंगे। उन्होंने नामों का खुलासा नहीं किया, कहा कि जब समय आयेगा तो बता दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए 12 नवम्बर को प्रेस वार्ता भी करेंगे। इसके पूर्व उन्होंने पूर्व राज्यपाल पं. केशरी नाथ त्रिपाठी, डॉ ममता द्विवेदी, अलोपशंकरी के यमुनापुरी जी महाराज, भाजपा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष एवं महानगर अध्यक्ष, प्रो गिरीश चंद्र त्रिपाठी सहित अन्य कई लोगों से मुलाकात कर अभियान को धार दिया है।