गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा दिलाने के लिए सत्संग एवं भंडारा आयोजित

गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा दिलाने के लिए सत्संग एवं भंडारा आयोजित

गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा दिलाने के लिए सत्संग एवं भंडारा आयोजित

जम्मू, 12 फ़रवरी (हि.स.)। जम्मू माघ पूर्णिमा और गुरु रविदास जयंती के अवसर पर भागवत योगधाम आश्रम, रूप नगर में भव्य सत्संग एवं भंडारे का आयोजन किया गया। इस आध्यात्मिक आयोजन में योग गुरु श्री श्री 1008 विजय कृष्ण पाराशर जी महाराज के सान्निध्य में मूवमेंट कल्कि के सदस्य विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस दौरान गौ माता को 'राष्ट्र माता' का दर्जा दिलाने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया गया।

योग गुरु विजय कृष्ण पाराशर जी महाराज ने मूवमेंट कल्कि के आंदोलन का समर्थन करते हुए कहा कि गौ माता को 'राष्ट्र माता' का दर्जा दिलाने और 'सनातन बोर्ड' के गठन की मांग वर्षों पुरानी है। उन्होंने गौ हत्या पर कठोर प्रतिबंध लगाने की आवश्यकता पर भी जोर दिया। वहीं, जम्मू के अम्फाला चौक पर मूवमेंट कल्कि का आंदोलन 115वें दिन भी जारी रहा, जो अब राष्ट्रीय स्तर पर तेजी से फैल रहा है।

हरिद्वार और प्रयागराज महाकुंभ में भी संत समाज ने गौ माता को 'राष्ट्र माता' घोषित करने और गौ हत्या पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग उठाई, लेकिन सरकार की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। मूवमेंट कल्कि ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही इस पर निर्णय नहीं लिया गया, तो आंदोलन को और अधिक तेज किया जाएगा। संगठन ने यह संकल्प दोहराया कि गौ माता को 'राष्ट्र माता' का दर्जा दिलाने तक संघर्ष जारी रहेगा।