समाजवादी पार्टी के नेता ने की राहुल गांधी पर अमर्यादित टिप्पणी 

समाजवादी पार्टी के नेता ने की राहुल गांधी पर अमर्यादित टिप्पणी 

समाजवादी पार्टी के नेता ने की राहुल गांधी पर अमर्यादित टिप्पणी 

लखनऊ, 08 दिसम्बर(हि.स.)। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के गठबंधन के बीच छींटाकशी का दौर शुरु हो गया है। लखनऊ और आजमगढ़ से जुड़े समाजवादी पार्टी के नेता आईपी सिंह ने रविवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी पर अमर्यादित टिप्पणी कर दी।

समाजवादी पार्टी के नेता आईपी सिंह ने कहा कि इन्होंने जिद कर ली है कि ये अब नहीं सुधरेंगे। जनता ने, विपक्षी दलों ने बहुत अवसर दिया इनमें नेतृत्व का घोर अभाव है। इनकी उम्र 55 की और दिल बचपन का है। 1989 की भांति विपक्ष को नया नेता चुनना ही होगा, जो सत्ता परिवर्तन कर सके।

रविवार को समाजवादी पार्टी के महासचिव रामगोपाल यादव ने भी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार पर तीखी टिप्पणी की। फिर भी महासचिव रामगोपाल यादव कांग्रेस के बड़े नेताओं पर टिप्पणी करने से बचते रहे। बल्कि उन्होंने के उत्तर प्रदेश में बेहद कमजोर होने की बात तक कही।