लगातार चौथे दिन लाल निशान में बंद हुआ शेयर बाजार

सेंसेक्स 357 अंक तक फिसला

लगातार चौथे दिन लाल निशान में बंद हुआ शेयर बाजार

नई दिल्ली, 01 जुलाई। भारतीय शेयर बाजार के लिए गुरुवार का दिन भी लगातार उथल-पुथल वाला दिन बना रहा। शेयर बाजार ने मजबूती के साथ आज के कारोबार की शुरुआत की लेकिन उसके बाद बाजार में बिकवाली का दौर शुरू हो गया। दोपहर होते-होते शेयर बाजार में एक बार फिर सुधार के लक्षण दिखाई दिए। निफ्टी और सेंसेक्स दोनों ही लाल निशान से हरे निशान में भी आए लेकिन उसके बाद शेयर बाजार पर मंदड़ियों का दबाव बन गया, जिसके कारण सेंसेक्स 164.11 अंक गिरकर और निफ्टी 41.50 अंक की कमजोरी के साथ बंद हुआ।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज एक बार फिर मजबूती के साथ खुला। सेंसेक्स ने 155.79 अंक की उछाल के साथ 52,638.50 अंक के स्तर से आज के कारोबार की शुरुआत की लेकिन कारोबार की शुरुआत में ही शेयर बाजार पर मंदड़ियों ने दबाव बनाना शुरू कर दिया। मंदड़ियों के कारण बने बिकवाली के दबाव की वजह से सेंसेक्स में इतनी कमजोरी आ गई कि वो पूरे दिन के कारोबार में कभी भी आज के ओपनिंग लेवल से ऊपर नहीं जा सका।

बाजार पर बिकवाली का दबाव इतना ज्यादा था कि दोपहर 11 बजे के पहले ही सेंसेक्स आज के ओपनिंग लेवल से 296.48 अंक नीचे गिरकर 52,342.02 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि इस स्तर पर पहुंचने के बाद शेयर बाजार में खरीदारी का दौर शुरू हुआ, जिसके कारण सेंसेक्स की स्थिति में कुछ सुधार हो सका। इसके बावजूद आज पहले सत्र के कारोबार के दौरान बिकवाली का दबाव ही ज्यादा बना रहा। 
खरीदारी शुरू होने का परिणाम ये जरूर हुआ कि दोपहर डेढ़ बजे सेंसेक्स लाल निशान के दायरे से बाहर निकल कर हरे निशान में आ गया लेकिन उसके तुरंत बाद मंदड़ियों ने एक बार फिर शेयर बाजार पर अपना दबाव बनाकर बिकवाली तेज कर दी। इसके कारण थोड़ी ही देर में सेंसेक्स दोबारा गोता लगाने लगा। बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स आज के ओपनिंग लेवल से 357.49 लुढ़क कर 52,281.01 अंक के स्तर तक पहुंच गया। अंत में इंट्रा डे सौदों के निपटारे के कारण सेंसेक्स की हालत कुछ सुधरी और वो 164.11 अंक की कमजोरी के साथ 52,318.60 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने आज 33.55 अंक की मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की। ओपनिंग की ये तेजी बिकवाली के दबाव की वजह से थोड़ी देर में ही साफ हो गई, जिसके कारण निफ्टी भी लाल निशान में पहुंचकर कारोबार करने लगा। बिकवाली के दबाव में निफ्टी ओपनिंग लेवल से 69.7 अंक तक फिसल कर 15,685.35 अंक के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि उसके बाद शेयर बाजार में खरीदारी का दौर शुरू हुआ, जिसके कारण निफ्टी की स्थिति में भी सुधार आया और दोपहर 1 बजे के बाद निफ्टी ने एक बार फिर हरे निशान में अपनी दस्तक दे दी। हरे निशान में पहुंचने के बाद निफ्टी इस स्तर पर टिक नहीं सका और बिकवाली के दबाव में थोड़ी देर में ही आज के ओपनिंग लेवल से 88.5 अंक लुढ़क कर 15,667.05 अंक के स्तर पर आ गया। हालांकि अंत में दिन के सौदों के निपटारे के कारण निफ्टी की स्थिति में कुछ सुधार हुआ और इसने 41.50 अंक की कमजोरी के साथ 15,680 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।

आज वायदा बाजार में साप्ताहिक सेटलमेंट का दिन था। आज के ही दिन संस्थागत निवेशकों द्वारा वायदा बाजार में किए गए सौदों का सप्ताहिक निपटारा किए जाने की वजह से शेयर बाजार में उतार चढ़ाव के हालात बनते हैं। साप्ताहिक सौदों के निपटारे के कारण ही सेंसेक्स और निफ्टी के मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत करने के बावजूद पूरे दिन के कारोबार में लगातार कमजोरी का रुझान बना रहा और मंदड़िये लगातार बाजार पर हावी रहे।

आज दिन भर के कारोबार में स्मॉल कैप इंडेक्स मे 0.50 फीसदी  की मजबूती आई, जबकि निफ्टी का मिडकैप इंडेक्स 0.32 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुआ। सेक्टोरल इंडेक्स में फार्मा सेक्टर ने सबसे ज्यादा 0.93 फीसदी की मजबूती दिखाई, वहीं निफ्टी का ऑटो इंडेक्स भी 0.82 फीसदी की मजबूती के साथ बंद हुआ। इसके अलावा निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स और निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स भी बढ़त के साथ बंद हुए। शेष सभी आठ इंडेक्स गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। सबसे ज्यादा गिरावट आईटी इंडेक्स में आई और ये 0.57 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुआ।

शेयर बाजार को आज एशियन पेंट्स, बजाज ऑटो, एनटीपीसी, डॉ. रेड्डीज लैब, सन फार्मा, हिंडालको इंडस्ट्रीज और टाटा मोटर्स जैसे दिग्गजों कंपनियों के शेयर में हुई खरीदारी से सपोर्ट मिला। लार्सन एंड टूब्रो, बजाज फिनसर्व, अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, विप्रो, इंफोसिस, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज और इंडसइंड बैंक के शेयरों में हुई बिकवाली से शेयर बाजार पर दबाव की स्थिति बनी।

दिग्गज शेयरों में से डॉ रेड्डीज लैब 2.5 फीसदी, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 1.98 फीसदी, बजाज ऑटो 1.71 फीसदी, टाटा मोटर्स 1.37 फीसदी और सन फार्मा इंडस्ट्री 1.29 फीसदी की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर की सूची में शामिल हुए। बजाज फिनसर्व 2.42 फीसदी, श्री सीमेंट 1.62 फीसदी, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज 1.48 फीसदी, इंफोसिस 1.29 फीसदी और विप्रो 1.15 फीसदी की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर की लिस्ट में शामिल हुए।
हिन्दुस्थान समाचार//दधिबल