रुपये में लगातार तीसरे दिन कमजोरी, 74.55 के स्तर पर पहुंची भारतीय मुद्रा
रुपये में लगातार तीसरे दिन कमजोरी, 74.55 के स्तर पर पहुंची भारतीय मुद्रा
नई दिल्ली, 01 जुलाई। प्रमुख विदेशी मुद्राओं की तुलना में डॉलर की मजबूती और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में उछाल के कारण रुपया आज लगातार तीसरे दिन कमजोर होकर बंद हुआ। डॉलर की तुलना में आज रुपये की कीमत में 22 पैसे की कमजोरी आ गई और भारतीय मुद्रा 74.55 रुपया प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुई।
प्रतिकूल वैश्विक संकेतों और डॉलर की मांग बढ़ने की आशंका के कारण इंटर बैंक फॉरेन एक्सचेंज मार्केट में आज रुपया पांच पैसा कमजोर होकर 74.38 के स्तर पर खुला था। दिन के कारोबार के दौरान एक बार रुपये की स्थिति में सुधार आने की उम्मीद भी बनी। रुपया 74.34 के स्तर तक आया भी, लेकिन उसके बाद अन्य विदेशी मुद्राओं की तुलना में डॉलर की मजबूती ने रुपये को संभलने नहीं दिया।
डॉलर के दबाव में रुपया की कीमत में 30 पैसे तक की कमजोरी आ गई और ये 74.63 रुपया प्रति डॉलर के स्तर तक लुढ़क गया। हालांकि बाद में रुपये की हालत में थोड़ा सुधार हुआ, जिसके कारण अंत में रुपया पिछले कारोबारी सत्र के मुकाबले 23 पैसे गिरकर 74.55 प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ। पिछले तीन कारोबारी सत्रों में रुपये में कुल 36 पैसे की गिरावट आ चुकी है। इसमें से सबसे ज्यादा 22 पैसे की गिरावट तो आज के कारोबार में ही आई है।
इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति मजबूत हुई है। डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक भी 0.04 फीसदी मजबूत होकर 92.47 हो गया है।