वाराणसी: एसटीएफ ने एक लाख के इनामी बदमाश को मार गिराया, साथी की तलाश

एसटीएफ ने एक लाख के इनामी बदमाश को मार गिराया, साथी की तलाश

वाराणसी: एसटीएफ ने एक लाख के इनामी बदमाश को मार गिराया, साथी की तलाश

वाराणसी,13 सितम्बर । स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की वाराणसी इकाई ने सोमवार दोपहर को चौबेपुर क्षेत्र के बरियासनपुर गांव के पास एक लाख रुपये के इनामी बदमाश दीपक वर्मा उर्फ गुड्डू को मुठभेड़ में मार गिराया। इस दौरान उसका एक साथी मौके से भागने में सफल रहा, जिसकी तलाश की जा रही है। सूचना पर पुलिस के अफसर भी मौके पर पहुंच गये।

एसटीएफ की वाराणसी इकाई इनामी फरार बदमाशों की टोह में लगातार लगी हुई थी। आज दोपहर में एसटीएफ के डिप्टी एसपी शैलेश प्रताप सिंह को सूचना मिली कि इनामी बदमाश दीपक वर्मा अपने साथी के साथ बरियासनपुर गांव में मौजूद है। पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही कर इनामी बदमाश को घेर लिया। पुलिस टीम को देख दीपक और उसके साथी ने धुआंधार फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस टीम ने भी जवाब में गोलिया बरसाई। पुलिस की गोली इनामी दीपक को लगी तो उसने चीखकर दम तोड़ दिया। यह देख उसका साथी मौके से भाग निकला। इनामी बदमाश दीपक वर्मा लक्सा नई बस्ती रामापुरा निवासी था।