देव दीपावली महोत्सव में इस वर्ष हुई ग्रीन आतिशबाजी : डॉ नीलकंठ तिवारी

उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग की पहल से देव दीपावली श्रद्धालुओं के मन मष्तिष्क पर छोड़ गया छाप

देव दीपावली महोत्सव में इस वर्ष हुई ग्रीन आतिशबाजी : डॉ नीलकंठ तिवारी

वाराणसी, 19 नवम्बर । काशीपुराधिपति की नगरी में इस बार देव दीपावली को खास बनाने में पर्यटन विभाग ने कोई कसर नही छोड़ी। पर्व पर विभाग का पहल लोगों के दिलो दिमाग में छाया रहा। पर्व पर शुक्रवार शाम श्रद्धालुओं और पर्यटकों को अद्भुत अनुभव देने के लिए महोत्सव के दौरान ग्रीन आतिशबाजी, हॉट एयर बैलून फेस्टिवल, लेजर शो व गंगा महोत्सव जैसे आयोजन लोगों में आकर्षण के केन्द्र बने रहे।


प्रदेश के पर्यटन मंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी ने महोत्सव की सफलता पर विभाग के अफसरों की पीठ थपथपा प्रसन्नता जाहिर की । उन्होंने कहा कि इस वर्ष हमने विशेष तौर पर वाराणसी में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए वाराणसी बैलून फेस्टिवल और ग्रीन आतिशबाजी का आयोजन किया, जिसने श्रद्धालुओं और पर्यटकों को काफी अच्छा अनुभव मिला।


उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल मार्गदर्शन में पर्यटन मंत्रालय प्रदेश में तीर्थाटन व पर्यटन के बीच सामंजस्य बिठाकर नित नए आयाम रच रहा है। हम अगले वर्ष काशी और अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं और पयर्टकों के लिए पहले से बेहतर सुविधाएं और अनुभव देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

बताते चले, पर्व पर शाम को घाटों पर गंगा आरती के साथ ही दियों के जलने का क्रम शुरू हुआ तो लगा मानो पृथ्वी पर आकाश के सितारे उतर आए हैं। चेत सिंह घाट पर शुरू हुए म्यूजिकल लेजर शो ने दर्शकों को प्राचीनता और आधुनिकता का अविस्मरणीय अनुभव दिया। लेजर शो देखने वाले एक टक गंगा नदी की लहरों और आसमान पर संगीत की ध्वनि के साथ लहराती लेजर किरणों को देखते रह गए।

इसी दौरान अस्सी घाट के सामने रामनगर तट पर ग्रीन आतिशबाजी ने लोगों का मन मोह लिया। ग्रीन आतिशबाजी में कहीं से भी पर्यावरण को प्रभावित करने वाले किसी तत्व का प्रयोग नही किया गया। उधर, गंगा पार डोमरी तट पर श्रद्धालुओं ने हॉट एयर बैलून में बैठकर आसमान की सैर की और घाटों पर जल रहे देव दीपवाली के दियों के दिव्य दृश्यों का आनंद लिया।