प्रयागराज: एसटीएफ ने पकड़ा बीस लाख की अवैध शराब, दो तस्कर गिरफ्तार
एसटीएफ ने पकड़ा बीस लाख की अवैध शराब, दो तस्कर गिरफ्तार
प्रयागराज, 14 नवम्बर । अन्तराज्यीय अवैध शराब की तस्करी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को एसटीएफ की प्रयागराज फील्ड इकाई ने नवाबगंज थाना के पास रविवार को हाइवे से गिरफ्तार किया है। टीम ने तस्करों के कब्जे से बीस लाख की 2290 लीटर अवैध शराब, एक ट्रक, दो मोबाइल, वाहन चालक लाइसेंस एवं 830 रुपये नगद बरामद किया।
एसटीएफ प्रयागराज फील्ड इकाई के पुलिस उपाधीक्षक नवेन्दु कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किये गए तस्करों में राजस्थान प्रान्त के बाड़मेर जनपद में स्थित धौरी मन्ना थानाक्षेत्र के मिठरा खुर्द गांव निवासी चन्नर उर्फ चन्दन भारती वाहन चालक है। उसका साथी इसी थाना क्षेत्र के रामदेरिया गांव निवासी शंकरनाथ गोस्वामी है।
पूछताछ में तस्करों ने बताया कि रामलाल नाम का व्यक्ति अवैध अंग्रेजी शराब लाकर देता है और राजस्थान से बिहार के समस्तीपुर जिले में पहुंचाने के लिए पचास हजार रुपया नगद एक बार का देता है।
शराब की अवैध तस्करी को लेकर सूचना संकलन में लगे टीम प्रभारी वेद प्रकाश को सूचना मिली तो नवाबगंज थाने की पुलिस का सहयोग लेते हुए रविवार को थाने के पास हाइवे से ट्रक को पकड़ा और बीस लाख की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया। दोनों तस्करों के खिलाफ नवाबगंज थाने में अभियोग पंजीकृत करके विधिक कार्रवाई की जा रही है।