प्रदेश में विपक्ष का धर्म नहीं निभा पा रही सपा: केशव प्रसाद मौर्य
अब साइकिल युग खत्म हो गया, कमल युग आ गया
लखनऊ, 19 जून । उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को रामपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस अवसर पर केशव प्रसाद ने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में अपना विपक्ष का धर्म नहीं निभा पा रही है तो क्या संसद में अपने कर्तव्य का पालन कर पाएगी। अब साइकिल युग खत्म हो गया। कमल युग आ गया है। इसीलिए आप सभी कमल के फूल को अपना आशीर्वाद दीजिए और रामपुर लोकसभा सीट पर भी कमल का फूल खिलाइए।
केशव प्रसाद मौर्य ने रामपुर लोकसभा के उपचुनाव के चुनावी दौरे में मसवासी और मुरसैना में भाजपा प्रत्याशी घनश्याम लोधी के समर्थन में चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि पिछले आठ वर्षों में केंद्र व पांच वर्षों में प्रदेश की प्रत्येक योजनाओं का लाभ, गरीब, मजदूर, महिला, किसान एवं नौजवानों को देने का काम किया है। उत्तर प्रदेश के विकास में न कहीं कोई कमी रखी गई है और न कहीं कोई कमी रखी जाएगी। प्रधानमंत्री के मूल मंत्र- सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास के साथ बिना किसी भेदभाव के सभी लोगों को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि नरेन्द्र मोदी की सेना में घनश्याम लोधी को शामिल करने के लिए उन्हें विजयी बनाएं। उन्होंने कहा रामपुर और आजमगढ़ में जनता का भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है और यहां भी कमल खिलने वाला है। अपना वोट बर्बाद मत करना।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि रामपुर में रामराज आ रहा है। किसी के बहकावे में कोई ना आएं। उत्तर प्रदेश का खजाना रामपुर के लिए खुला है और दिल्ली का खजाना भी खुला है। दिल्ली के खजाने से अधिक से अधिक रामपुर के लिए लाने के लिए भाजपा प्रत्याशी धनश्याम लोधी को जितायें।