प्रधानमंत्री मोदी के आगमन पर सोमवार से रूट डायवर्जन चालू

प्रधानमंत्री मोदी के आगमन पर सोमवार से रूट डायवर्जन चालू

प्रधानमंत्री मोदी के आगमन पर सोमवार से रूट डायवर्जन चालू

प्रयागराज, 19 दिसम्बर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 21 दिसम्बर को प्रयागराज आगमन को लेकर 20 दिसम्बर को बारह बजे से यातायात व्यवस्था एवं डायवर्जन चालू हो जायेगा।

पुलिस अधीक्षक यातायात, प्रयागराज अरुण कुमार दीक्षित ने बताया कि आयोजित कार्यक्रम में सम्भावित भीड़ के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था एवं डायवर्जन प्लान 20 दिसम्बर से दिन में 12 बजे से प्रभावी हो जायेगा। इसके अंतर्गत कौशाम्बी, फतेहपुर, कानपुर की तरफ जाने वाली यात्री वाहन प्रयागराज कानपुर मार्ग से बमरौली कौशाम्बी होकर जायेंगे। वाराणसी, जौनपुर, भदोही आदि जनपदों को आवागमन करने वाले वाहन सिविल लाइन से लोक सेवा आयोग, तेलियरगंज, फाफामऊ, सहसों, सोरांव, हण्डिया के रास्ते जाएंगे।

इसी प्रकार लखनऊ, फैजाबाद, प्रतापगढ़, रायबरेली आदि जनपदों के आवागमन करने वाले वाहन तेलियरगंज फाफामऊ मलाक हरहर होकर सम्बंधित जनपदों में आवागमन कर सकेंगे। मिर्जापुर रींवा की तरफ से जाने वाले यात्री वाहन मेडिकल चौराहे से रामबाग बैरहाना पुराने पुल होकर आवागमन करेंगे। हण्डिया साइड से प्रयागराज आने वाले वाहन हण्डिया बाईपास से सहसों सोरांव फाफामऊ तेलियरगंज होकर आयेंगे।

दीक्षित ने बताया कि नये यमुना पुल पर सामान्य यातायात प्रतिबन्धित रहेगा। झूंसी से प्रयागराज आवागमन करने वाले यात्री वाहन अंदावा, सहसों, फाफामऊ, तेलियरगंज से आवागमन करेंगे। इस दौरान समस्त भारी एवं कामर्शियल वाहन तेल टैंकर, गैस टैंकर, एफसीआई के वाहनों का आवागमन पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा।