प्रयागराज में बकरीद के पर्व के मद्देनजर रूट डायवर्जन

प्रयागराज में बकरीद के पर्व के मद्देनजर रूट डायवर्जन

प्रयागराज में बकरीद के पर्व के मद्देनजर रूट डायवर्जन

प्रयागराज, 09 जुलाई । पुलिस अधीक्षक यातायात, प्रयागराज ने बकरीद के मद्देनजर रूट डायवर्जन के लिए दिशा निर्देश जारी किया है। उन्होंने कहा है कि रविवार को भारी संख्या में मुस्लिम समुदाय विभिन्न ईदगाहों-मस्जिदों में नमाज अदा करते हैं। इसके उपरान्त तीन दिनों तक कुर्बानी दी जाती है, जिससे इस अवसर पर कुर्बानी एवं नमाज के समयानुसार यातायात डायवर्जन त्यौहार समाप्ति तक लागू की जायेगी।

उन्होंने बताया कि रेलवे स्टेशन चौराहे से काटजू रोड की तरफ आने वाले वाहन को जानसेनगंज चौराहा एवं मरकरी चौराहा की ओर डायवर्ट किया जायेगा। जानसेनगंज चौराहे से घंटाघर की ओर आने वाले वाहनों को चमेली बाई धर्मशाला एवं रेलवे स्टेशन चौराहा की ओर डायवर्ट किया जायेगा। पुराना जीटी रोड नुरूल्ला रोड क्रॉसिंग से नखास कोना की तरफ आने वाले वाहनों को रेलवे स्टेशन एवं शौकत अली तिराहा की ओर डायवर्ट किया जायेगा। एससी बसु रोड जीटी रोड चौराहा से कोतवाली की ओर आने वाले को जानसेनगंज की तरफ डायवर्ट किया जायेगा। रानीमंडी से कोतवाली की ओर आने वाले को अतरसुइया गोल पार्क होकर दरियाबाद तथा भारती भवन से लोकनाथ एवं लोकनाथ से कोतवाली को ओर आने वाले को कोठापार्चा की ओर तथा अजन्ता सिनेमा चौराहा से घंटाघर की ओर आने वाले को चमेलीबाई धर्मशाला एवं विवेकानंद मार्ग की ओर डायवर्ट किया जायेगा।

इसी प्रकार शाहगंज चौराहा से ठठेरी बाजार की तरफ आने वाले को रेलवे स्टेशन एवं जानसेनगंज की ओर एवं रामबाग बस अड्डा से ईदगाह व चन्द्रलोक सिनेमा की तरफ आने वाले को कोठापार्चा एवं रामबाग रेलवे फाटक की ओर डायवर्ट किया जायेगा। रामबाग सुन्दरम टावर चौराहा से जानसेनगंज आने वाले को रामबाग रेलवे फाटक की ओर तथा कोठापार्चा से लोकनाथ की ओर आने वाले को गऊघाट की ओर डायवर्ट किया जायेगा। पुलिस चौकी बहादुरपुर से ईदगाह व कोतवाली आने वाले को कोठापार्चा की ओर तथा विवेकानंद चौराहा से धोबीघाट की तरफ आने वाले को म्योहाल चौराहा की ओर एवं हिन्दू हास्टल से लोक सेवा आयोग, धोबीघाट की तरफ आने वाले वाहनों को लोक सेवा आयोग से डायवर्ट किया जायेगा, जो म्योहाल चौराहा होकर जायेंगे।