पुराने वाहनों का पंजीकरण और फिटनेस शुल्क एक अप्रैल से होगा महंगा

पुराने वाहनों का पंजीकरण और फिटनेस शुल्क एक अप्रैल से होगा महंगा

पुराने वाहनों का पंजीकरण और फिटनेस शुल्क एक अप्रैल से होगा महंगा

लखनऊ, 31 मार्च। सड़क परिवहन राज्य मार्ग मंत्रालय के आदेश से एक अप्रैल से पुरानी गाड़ियों के पुन: पंजीकरण और 15 साल पुराने वाहनों का फिटनेस कराना महंगा हो जाएगा।

सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) अखिलेश द्विवेदी ने गुरुवार को वाहनों के नवीनीकरण और 15 साल पुराने वाहनों में माल यान, यात्री यान के फिटनेस शुल्क में तकरीबन आठ गुना बढ़ोतरी की सूची जारी कर दी है। पुराने वाहनों का पुन: पंजीकरण और फिटनेस शुल्क एक अप्रैल से लागू होगा।

जारी सूची के अनुसार, पुराने वाहनों का नवीनीकरण संशोधित शुल्क दो पहिया का 1000 रुपये, तीन पहिया का 2500 रुपये, चार पहिया का 5000 रुपये है। इसके अलावा 15 साल पुराने वाहनों में तीन पहिया वाहनों का फिटनेस शुल्क 3000 रुपये, हल्के मोटर यान का 7000 रुपये, मध्यम माल यात्री वाहनों का 10,000 रुपये, भारी माल यात्री वाहनों का 12,000 रुपये एक अप्रैल से लागू किया जाएगा।