राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ 30 अगस्त को मनायेगा 'रक्षाबंधन उत्सव'
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ 30 अगस्त को मनायेगा 'रक्षाबंधन उत्सव'
प्रयागराज, 26 अगस्त । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(आरएसएस) प्रयागराज की ओर से सिविल लाइन स्थित प्रयाग संगीत समिति में रक्षाबंधन उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जायेगा।
यह जानकारी विभाग संघचालक प्रो. कृष्ण पाल सिंह ने देते हुए बताया कि श्रावण शुक्ल पूर्णिमा 30 अगस्त यानि बुधवार को प्रातः 7ः30 बजे कार्यक्रम आयोजित है। जिसके मुख्य वक्ता मुकुल कानिटकर, अखिल भारतीय प्रचार टोली सदस्य, राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता उप्र राजर्षि टण्डन मुक्त विवि की कुलपति प्रो. सीमा सिंह करेंगी। विभाग संघचालक ने सभी से निवेदन किया है कि इस अवसर पर सभी लोग आमंत्रित हैं।
संस्कार भारती प्रयागराज के पूर्व प्रमुख डॉ सन्तोष खन्ना ने बताया कि इसका मूल उद्देश्य राष्ट्र रक्षा, सामाजिक सुरक्षा, सामाजिक समरसता व सांस्कृतिक सुरक्षा के भाव को भी पुष्ट करना है। उन्होंने कहा कि संघ विगत 97 वर्षों से निरंतर इन्हीं कार्यों में पूर्ण तन्मयता से लगा है।