कड़ी सुरक्षा के बीच रिषड़ा में रामनवमी की रैली सम्पन्न

कड़ी सुरक्षा के बीच रिषड़ा में रामनवमी की रैली सम्पन्न

हुगली, 06 अप्रैल (हि. स.)। कड़ी सुरक्षा के बीच हुगली जिले के रिषड़ा में रामनवमी की रैली रविवार को संपन्न हो गई। रामनवमी के इस शोभायात्रा में 14 समितियों ने हिस्सा लिया। पुलिस ने एक-एक कर सभी समितियों के शोभायात्राओं को तय रूट से निकाला। रिषड़ा के विभिन्न समितियों की रैलियां संध्या बाजार मोड़ पर जी. टी. रोड पर आईं और वेलिंगटन जूट मिल, खाटीर बाजार होते हुए श्रीरामपुर के महेश स्थित स्नानपुड़ी मैदान (जगन्नाथ मंदिर मैदान) में संपन्न हुईं।

एक अनुमान के मुताबिक रैली में तकरीबन 20 हजार रामभक्तों ने हिस्सा लिया। शोभायात्रा के दौरान बजरंगबली, भगवान शिव, श्रीराम, प्रयागराज कुंभ सहित विभिन्न प्रकार की झांकियां देखने को मिलीं। शोभायात्रा में भक्त रामधुन पर थिरकते नजर आए। इस दौरान पुलिस की ओर से चाक चौबंद प्रबंध देखने को मिली। पुलिस की ओर से ड्रोन से रैली के रूट और आसपास के इलाकों की निगरानी की गई। शोभायात्रा के रूट पर बड़ी संख्या में पुलिस बलों को तैनात किया गया था। रैली के रूट पर पुलिस ने सख्त बैरिकेटिंग की थी। इसके अलावा रैली पर नजर रखने के लिए पुलिस की ओर से वाच टावर लगाए गए थे। दूरबीन की सहायता से भी पुलिस रैली और आसपास के इलाकों पर नजर रख रही थी। जी.टी. रोड पर पहुंचने के बाद प्रत्येक समिति को पुलिस ने सुरक्षा में गंतव्य तक पहुंचाया।

मौके पर डीसीपी श्रीरामपुर अर्णब विश्वास, एसपी, आई सी श्रीरामपुर सुखमय चक्रवर्ती, ओसी रिषड़ा संजय सरकार, इंस्पेक्टर (डीआईबी) प्रवीर दत्ता समेत बड़ी संख्या में पुलिस बलों की मौजूदगी रही। रामनवमी के सफलता पूर्वक आयोजन के लिए स्थानीय लोगों ने पुलिस की खूब प्रशंसा की।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2023 की रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान हिंसा भड़क गई थी। उसके से ही रिषड़ा के रामनवमी की रैली पर देश की नजर थी।