कुम्भ के दृष्टिगत रेलवे सभी स्टेशनों का करेगा सौन्दर्यीकरण : डीआरएम

निर्माण कार्य की डेडलाइन अक्टूर 2024

कुम्भ के दृष्टिगत रेलवे सभी स्टेशनों का करेगा सौन्दर्यीकरण : डीआरएम

प्रयागराज, 19 जुलाई। कुम्भ मेला 2025 एवं प्रयागराज जंक्शन के रि-डेवलपमेंट के दृष्टिगत किये जा रहे विकास कार्यों को लेकर मण्डल रेल प्रबंधक हिमांशु बडोनी ने बुधवार को पत्रकारों से साझा किया। बताया कि कुम्भ के अंतर्गत हो रहे विकास कार्यों की डेडलाइन अक्टूबर 2024 निर्धारित है।

मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय के सभागार में उन्होंने 2019 के कुम्भ में हुए कार्यों एवं आगामी कुम्भ में होने वाले कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रयागराज में कुल 09 स्टेशन हैं। साथ ही 15 स्टेशन बाहर हैं, जिनके कुम्भ के पूर्व सौन्दर्यीकरण सहित अन्य कार्य होने हैं। इन कार्यों की डेडलाइन अक्टूबर 2024 निर्धारित है। कार्यों के बारे में उन्होंने बताया कि आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जायेगा। ज्यादा भीड़ होने पर उसके लिए भी व्यवस्था की जायेगी। चार आश्रय स्थलों का निर्माण किया जा रहा है।

मण्डल रेल प्रबंधक ने बताया कि 2019 के कुम्भ में 700 करोड़ से अधिक के 41 कार्य कराये गये थे। इस बार आगामी कुम्भ के लिए बजट की कोई कमी नहीं है। छिवकी स्टेशन के लेवल क्रासिंग सं. 34ए पर टू लेन उपरिगामी सेतु का निर्माण 46 करोड़ की लागत, बमरौली-मनौरी सेक्शन में लेवल क्रासिंग 3 पर टू लेन उपरिगामी सेतु का निर्माण 6 करोड़ की लागत से, सुबेदारगंज स्टेशन पर द्विगामी उपरिगामी सेतु का निर्माण 198 करोड़ की लागत से बन रहे हैं। इसी प्रकार अन्य स्टेशनों पर आवश्यकतानुसार कार्य जारी है।

श्री बडोनी ने बताया कि सिविल लाइंस साइड में नयी वर्ल्ड क्लास स्टेशन बिल्डिंग का निर्माण, सिटी साइड एवं सिविल लाइंस साइड में सर्कुलेटिंग एरिया का विकास, निरंजन ब्रिज के चौड़ीकरण का कार्य, प्रयागराज जंक्शन-रामबाग का दोहरीकरण, नवाब यूसुफ रोड के समानांतर नई बाउंड्री वाल का निर्माण, प्रयागराज स्थित सेंट्रल हास्पिटल में अतिरिक्त वार्ड का निर्माण होगा। उन्होंने बताया कि रेलवे एवं जिला प्रशासन द्वारा प्रयागराज क्षेत्र के सभी 09 स्टेशनों की गैप एनालिसिस हेतु प्रत्येक स्टेशन के लिए संयुक्त टीमों का गठन किया गया है।