रेलवे सुरक्षा बल ने ट्रेन पर पत्थर मारने वाले को किया गिरफ्तार
रेलवे सुरक्षा बल ने ट्रेन पर पत्थर मारने वाले को किया गिरफ्तार
प्रयागराज, 08 अगस्त । रेल सुरक्षा बल प्रयागराज मंडल द्वारा गाड़ी के डिब्बों पर पत्थर मारकर गाड़ी को नुकसान पहुंचाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में बीते सोमवार को प्रभारी निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट दादरी के निर्देशन में उप निरीक्षक सज्जन कुमार ने एक व्यक्ति मान सिंह उर्फ तन्नू पंजाबी पुत्र स्वर्गीय बक्शी सिंह पंजाबी निवासी दौलत राम कॉलोनी थाना कोतवाली दादरी जिला गौतमबुध नगर (उप्र) को ट्रेन पर पत्थर मारने के जुर्म में गिरफ्तार किया है।
जनसम्पर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी को दादरी मारीपत के मध्य एनटीपीसी पुल के पास शाम 19 बजे गिरफ्तार किया गया। पूछताछ करने पर आरोपी ने 23 जून, 23 जुलाई व 06 अगस्त को पटना राजधानी (तेजस एक्सप्रेस) में पत्थर मारने के जुर्म को स्वीकार किया। आरोपी पर रेलवे एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और निपटारे के लिए सक्षम न्यायालय पेश किया जाएगा।
पीआरओ ने कहा कि ट्रेन या रेलवे सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाना न केवल यात्रियों की सुरक्षा को खतरे में डालता है बल्कि दण्डनीय अपराध भी है। रेलवे अधिनियम की धारा के तहत 5 वर्ष के कारावास की सजा भी हो सकती है। पत्थरबाजी की घटनाओं के क्षेत्र में रेलवे सुरक्षा बल द्वारा निरंतर निगरानी कार्य किया जा रहा है जिससे असामाजिक तत्वों को तुरंत गिरफ्तार किया जा सके।