गंगा-यमुना का जलस्तर घटना शुरू
गंगा-यमुना का जलस्तर घटना शुरू
प्रयागराज, 08 अगस्त। गंगा-यमुना के जलस्तर में जहां तेजी से वृद्धि हो रही थी, वहीं मंगलवार से पानी घटना शुरू हो गया है। फिलहाल पानी कई इलाकों में प्रवेश कर गया है। गंगा का पानी बड़े (लेटे) हनुमान मंदिर तक पहुंच गया है। लोगों को लगा कि हनुमानजी स्नान करेंगे, लेकिन गंगा का जलस्तर घटने लगा। बाढ़ का नजारा लेने के लिए भारी भीड़ पहुंच रही है।
फिलहाल, बाढ़ का पानी कछारी इलाकों में प्रवेश कर गया है। जलस्तर में तेज वृद्धि से पूजा-प्रसाद की दुकानें लोगों को हटानी पड़ीं। तीर्थ पुरोहितों की चौकियां त्रिवेणी बांध पर लगने लगी। सोमवार को जहां सायं 4 बजे तक फाफामऊ में गंगा का जलस्तर 81.20 मीटर, छतनाग में 80.27 मीटर तथा नैनी में यमुना का जलस्तर 80.94 मीटर रिकार्ड किया गया था। वहीं, मंगलवार की सायं 4 बजे बाढ़ नियंत्रण कक्ष की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक फाफामऊ में गंगा का जलस्तर 81.09 मीटर, छतनाग में 79.96 मीटर तथा नैनी में यमुना का जलस्तर 80.55 मीटर रिकार्ड किया गया है।
सिंचाई बाढ़ खंड के अभियंताओं के मुताबिक केन में उफान की वजह से एमपी-बार्डर स्थित बरियारपुर बैराज से पानी छोड़े जाने के बाद यहां जल दबाव बढ़ गया। तेज प्रवाह से कछार में पानी आने लगा। घाटों के ऊपरी हिस्से जलमग्न होने से सबसे अधिक परेशानी तीर्थ पुरोहितों और पूजा-प्रसाद, फूल बेचने वालों की बढ़ी है।