उत्कर्ष कोचिंग संस्थान के कई ठिकानों पर देशभर में छापेमारी

उत्कर्ष कोचिंग संस्थान के कई ठिकानों पर देशभर में छापेमारी

उत्कर्ष कोचिंग संस्थान के कई ठिकानों पर देशभर में छापेमारी

जोधपुर, 02 जनवरी (हि.स.)। आयकर विभाग ने राजस्थान के प्रतिष्ठित उत्कर्ष कोचिंग सेंटर पर गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की। सुबह करीब छह बजे जयपुर, जोधपुर, इंदौर, प्रयागराज सहित अधिकतर केंद्रों पर अलग-अलग टीमें पहुंचीं। यहां क्लासेज से बच्चों को बाहर निकालकर सभी डॉक्युमेंट्स जब्त किए गए हैं। अधिकारियों ने सेंटर्स पर मौजूद स्टाफ के मोबाइल भी जब्त किए हैं। अचानक हुई कार्रवाई से कोचिंग के कर्मचारियों में हडक़ंप मच गया। छात्रों की फीस में बड़े पैमाने पर अनियमितताओं और टैक्स चोरी को लेकर यह छापेमारी की गई। कोचिंग सेंटर के आसपास भारी पुलिस बल तैनात किया गया ताकि किसी तरह का अवरोध न हो।

जानकारी के अनुसार फिजिक्स वाला और उत्कर्ष की कुछ महीनों पहले पार्टनरशिप को लेकर बड़ी डील हुई थी। उसके बाद से मैनेजमेंट में फिजिक्स वाला की इन्वॉल्वमेंट शुरू हुई थी। आयकर विभाग को ऐसी शिकायतें मिली थी कि करीब आठ सौ करोड़ से ज्यादा की इस डील में बड़े पैमाने पर अघोषित लेनदेन शामिल है। इसके बाद से ही आयकर विभाग के अधिकारी उत्कर्ष के ठिकानों पर नजर रखे हुए थे। आयकर विभाग के इन्वेस्टिगेशन विंग के जॉइंट डायरेक्टर प्रेरणा चौधरी के निर्देशन में आज सर्वे की कार्रवाई की जा रही है। उत्कर्ष के निदेशक निर्मल गहलोत के उम्मेद हैरिटेज स्थित बंगले, जालोरी गेट स्थित मुख्य कार्यालय सहित अन्य ब्रांचों में कार्रवाई चल रही है। आयकर विभाग की कार्रवाई में बड़ी मात्रा में टैक्स चोरी उजागर होने की संभावना है। करीब 150 से अधिक आयकर कर्मी छापेमारी में शामिल हैं। इसके साथ ही पुलिस कर्मियों की टीम भी आयकर विभाग के अधिकारियों को सहयोग कर रही है।

टैक्स चोरी उजागर होने का संदेह :

टैक्स चोरी और काले धन की गुप्त सूचना पर आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन विंग ने कार्रवाई को अंजाम दिया है। कार्रवाई के दौरान कई अहम दस्तावेज भी मिले हैं, जिनकी जांच पड़ताल की जा रही है। बड़े पैमाने पर अघोषित आय और टैक्स चोरी उजागर होने की संभावना जताई जा रही है। आयकर विभाग की टीमें संस्थान के बैंक लॉकर्स को भी खंगालने की तैयारी कर रही है। इसके साथ ही संस्थान के ठिकानों पर दस्तावेजों की भी जांच पड़ताल की जा रही है।

कोचिंग के सामने पुलिस बल लगाया गया :

कार्रवाई के दौरान कोचिंग सेंटरों के आसपास भारी पुलिस बल तैनात किया गया। आयकर विभाग ने सेंटर से कई दस्तावेज और रिकॉर्ड्स जब्त किए हैं। बताया जा रहा है कि यह छापेमारी कई राज्यों में फैले उत्कर्ष कोचिंग सेंटर के विभिन्न ठिकानों पर की गई है, जिनमें इंदौर और दिल्ली के केंद्र भी शामिल हैं।

पूर्व में भी रहे है विवाद :

उल्लेखनीय है कि यह पहली बार नहीं है जब उत्कर्ष कोचिंग सेंटर विवादों में आया है। गत 15 दिसंबर को जयपुर के सेंटर में छात्रों के बेहोश होने की घटना के बाद संस्थान सुर्खियों में था। इस केस में राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने भी संज्ञान लिया था और राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सहित कई अन्य एजेंसियों से जवाब तलब किया था। इस मामले की अगली सुनवाई 10 फरवरी को होगी।

आयकर विभाग पहले भी कर चुका है छापेमारी :

आयकर विभाग के सूत्रों ने बताया कि यह कार्रवाई फीस में टैक्स चोरी और अन्य आर्थिक अनियमितताओं को लेकर की गई है। जांच पूरी होने के बाद ही इस मामले में अधिक जानकारी सामने आ सकेगी। हालांकि यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी आईटी रेड पड़ चुकी है। उत्कर्ष कोचिंग सेंटर राजस्थान में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए जाना जाता है। लेकिन, हाल की घटनाओं ने कोचिंग संस्थानों की पारदर्शिता और जवाबदेही पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।