बार एसोसिएशन के चुनाव में प्रत्याशियों का अनन्तिम मतदाता सूची
बार एसोसिएशन के चुनाव में प्रत्याशियों का अनन्तिम मतदाता सूची
प्रयागराज, 20 नवम्बर । हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव में प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की जांच के बाद अन्तिम मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। इस पर उम्मीदवारों व सदस्यों से आपत्तियां आमंत्रित की गई हैं। आपत्तियों के निस्तारण के बाद 21 नवम्बर को शाम पांच बजे के बाद अंतिम सूची का प्रकाशन किया जाएगा।
बार एसोसिएशन के कुल 28 पदों के लिए इस बार 199 प्रत्याशी मैदान में आए हैं। इनमें अध्यक्ष पद पर सात, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पर छह, महासचिव पर 10, उपाध्यक्ष के पांच पदों पर 39, संयुक्त सचिव प्रशासन पर 20, संयुक्त सचिव पुस्तकालय पर 13, संयुक्त सचिव प्रेस पर आठ, संयुक्त सचिव महिला पर तीन, कोषाध्यक्ष पर 14 और कार्यकारिणी सदस्यों के 15 पदों के लिए 79 उम्मीदवारों ने दावेदारी ठोंकी है।
हाईकोर्ट बार का चुनाव एक दिसम्बर को होना है। इसके लिए उम्मीदवारों का चुनाव प्रचार तेजी से चल रहा है। जनसंपर्क के साथ ही सोशल मीडिया भी प्रचार का मुख्य साधन बना है। इस बार चुनाव में प्रचार सामग्रियों हैंडबिल, पम्फलेट, पोस्टर, बैनर आदि पर रोक है। एल्डर कमेटी ने सख्त चेतावनी जारी की है कि जो भी प्रत्याशी चुनाव संबंधी नियमों का उल्लंघन करता पाया जाएगा, उसका नामांकन निरस्त कर दिया जाएगा।