प्रियंका गांधी ने प्रयागराज के पीड़ित प्रतियोगी छात्रों से की बात

प्रियंका गांधी ने प्रयागराज के पीड़ित प्रतियोगी छात्रों से की बात

प्रियंका गांधी ने प्रयागराज के पीड़ित प्रतियोगी छात्रों से की बात

लखनऊ, 27 जनवरी । कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी ने प्रयागराज में पुलित प्रताड़ना के शिकार प्रतियोगी छात्रों से फोन पर बात की। रेलवे एनटीपीसी व ग्रुप डी के प्रदर्शन के बाद पुलिस ने छात्रावासों के दरवाजे तोड़कर छात्रों को पीटा था।

प्रियंका गांधी ने छात्रों को आश्वासन देते हुए कहा कि हम आपके साथ खड़े हैं। मैं हर मंच से, हर फोरम में आपकी बात उठाऊंगी। उन्होंने कहा कि डरिए मत, ये सुनिश्चित करिए कि चुनाव आपके मुद्दों पर हो, आपके रोजगार के मुद्दे पर हो।



कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी ने कहा कि छात्रों से कह कि सरकार आपको नौकरी नहीं देती और आप दमन भी करती है। अब जब नेता वोट मांगने आएँ तो उनकी जवाबदेही तय करिए। भर्ती प्रक्रियाओं को सालों साल लटकने से बचाने का हल है, जॉब कैलेंडर। हमने अपने युवा घोषणा में जॉब कैलेंडर की बात की है। प्रियंका ने कहा कि हम प्रयागराज आकर छात्रों से मिलूंगी।